प्रतिनिधि, कोडरमा भाजपा नेता नितिन गडकरी ब्लॉक मैदान में जनता को संबोधित तो किया, पर कोडरमा की समस्याओं व राजनीति पर कुछ नहीं बोले. सिर्फ इतना कहा यहां राष्ट्रीय राज्य मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है. अभ्रक उद्योग व केंद्रीय अस्पताल करमा की बदहाली आदि सवालों पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. हालांकि, पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे पर पूरे झारखंड को उन्होंने निशाने पर रखा. श्री गडकरी ने कहा कि यहां स्कूल हैं तो टीचर नहीं, टीचर हैं तो बिल्डिंग नहीं, बिल्डिंग है तो बच्चे नहीं कुल मिला कर पढ़ाई होती नहीं. इस दौरान उन्होंने झारखंड के हालात व कांग्रेस पर भी बोला. मनमोहन सिंह पर भी उन्होंने कटाक्ष किया. इन सबसे अलग गडकरी मुंबई के विकास के साथ-साथ अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे. कहा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे का निर्माण किया. यहां 160 किमी की रफ्तार से गाड़ी चलती है. अटल जी के समय मुझे ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत करने का सौभाग्य मिला. अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस, झामुमो, सोनिया, राहुल, सोरेन का नाम तो लिया, पर स्थानीय विधायक व उनकी पार्टी पर निशाना नहीं साध सके. रमेश सिंह ने भी राजद छोड़ कांग्रेस को कोसाभाजपा में गुटबाजी की बात को गलत बताते हुए गुरुवार को भाषण देने मंच पर आये वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने कांग्रेस की 67 साल के शासन को तो कोसा, पर विधानसभा चुनाव होते हुए भी स्थानीय दल राजद का नाम तक नहीं लिया और न ही विधायक पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि हम किसी की आलोचना नहीं करते, पर इतना जरूर कहते हैं कि झारखंड में भाजपा को सत्ता दें. झारखंड का विकास होगा.
BREAKING NEWS
मुंबई की बात व अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे गडकरी
प्रतिनिधि, कोडरमा भाजपा नेता नितिन गडकरी ब्लॉक मैदान में जनता को संबोधित तो किया, पर कोडरमा की समस्याओं व राजनीति पर कुछ नहीं बोले. सिर्फ इतना कहा यहां राष्ट्रीय राज्य मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है. अभ्रक उद्योग व केंद्रीय अस्पताल करमा की बदहाली आदि सवालों पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. हालांकि, पानी, बिजली, शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement