सतगावां: कोडरमा से झाविमो प्रत्याशी भीम साहू ने सोमवार को बासोडीह बाजार में जनसंपर्क किया. मरचोई मोड़ पर नुक्कड़ सभा की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की व संचालन मनोज भगत ने किया. सुनील यादव ने कहा कि 25 वर्षों में राजद को मौका देने के बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं हुआ.
उन्होंने झाविमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. पार्टी प्रत्याशी भीम साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के पास इस प्रदेश के विकास का वीजन है. यदि उन्हें मौका मिला, तो वे इस क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे. उन्होंने लोगों से बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करने तथा झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अनवारूल हक, जिलाध्यक्ष वेदू साव, डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता, अरविंद सिंह, प्रहलाद कुमार, मन्नू चौधरी, जय प्रकाश यादव, सोहन लाल, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रामवचन प्रसाद, सुदेश महतो, अजीत, राजीव आदि मौजूद थे. इसी दौरान बासोडीह बाजार में भीम साहू ने झाविमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया.