कोडरमा बाजार : इंदरवा में जिला रसोइया संघ की बैठक बसमतिया देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन महिला नेत्री उमा देवी ने किया. झारखंड महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष सोनिया देवी ने कहा कि एक तरफ सरकार महिला अधिकार की बात करती है, दूसरी तरफ रसोइयों को मात्र 26 रुपये में दिन भर खटाया जाता है.
उन्होंने कहा कि दस माह से रसोइयों को मानदेय नहीं मिला है. इस मौके पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी महादेव राम को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. संघ का जिला सम्मेलन 30 दिसंबर को सीएच स्कूल मैदान में होगा. मौके पर उमा देवी, बलवा देवी, मंजू देवी, अनिता सिंह, सावित्री देवी, बुधनी देवी, पार्वती देवी, मुन्नी देवी, कौशल्या देवी, देवंती देवी, महेश सिंह आदि मौजूद थे.