सतगावां : ईटाय के मौजा लोहार के किसान बंगाली यादव व अर्जुन यादव (दोनों के पिता फौदी महतो) की खलिहान में आग लगने से बिचाली जल कर राख हो गया.
घटना गुरुवार की रात की है. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने से किसानों को हजारों का नुकसान हुआ. मौके पर पहुंच कर मुखिया जयशंकर प्रसाद ने मामले की जानकारी ली व पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.