12 कोडपी 7. बैंक ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन करते बैंक कर्मी.12कोडपी8… एसबीआइ के सामने प्रदर्शन करते कर्मी.12कोडपी11… बैंक में लटका ताला.निजी बैंकों को भी कराया बंदप्रतिनिधि, झुमरीतिलैयायूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में बैंक कर्मी बुधवार को एक दिनी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण सरकारी बैंक बंद रहे. हड़ताली कर्मियों ने बैंकों के बाहर प्रदर्शन व नारेबाजी की. शहर के निजी बैंकों को भी बंद करा दिया. हड़ताल से करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित हुआ. हड़ताली कर्मियों का नेतृत्व कर रहे सुनील कुमार ने बताया कि नवंबर 2012 में वेतन बढ़ाने की बात थी, मगर अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है. यदि आज की हड़ताल के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, तो तीन दिसंबर को पूर्वी जोन के बैंक कर्मी हड़ताल पर जायेंगे. यह हड़ताल पूरे देश में जोन के अनुसार होगी. उसके बाद भी बात नहीं बनी, तो बैंक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल में गौतम गांगुली, आलोक सिन्हा, जतिन, ललित, अजीत कुमार, सुधीर शर्मा, सुरेश चंद्र प्रसाद, सीमा सरावगी, पृथ्वी राज, दयाशंकर, प्रमोद कुमार, बीके मांझी, प्रतिमा निमजा, अनुग्रह टोप्पो आदि शामिल थे.बैंक शाखाओं में लटकता रहा ताला हड़ताल के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, इलाहाबाद बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक व पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में ताला लटकता रहा. इस कारण आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. हड़ताली कर्मियों ने आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी सहित अन्य बैंकों को भी बंद करा दिया. इधर, एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि हड़ताल से जिले में लगभग 650 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है.
BREAKING NEWS
बैंककर्मी हड़ताल पर रहे, करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित
12 कोडपी 7. बैंक ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन करते बैंक कर्मी.12कोडपी8… एसबीआइ के सामने प्रदर्शन करते कर्मी.12कोडपी11… बैंक में लटका ताला.निजी बैंकों को भी कराया बंदप्रतिनिधि, झुमरीतिलैयायूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में बैंक कर्मी बुधवार को एक दिनी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण सरकारी बैंक बंद रहे. हड़ताली कर्मियों ने बैंकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement