28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एतवारी छठ को लेकर सजा बाजार

1कोडपी9हिरोडीह में पूजा सामग्री बेचता दुकानदार.1कोडपी10,11झुमरीतिलैया बाजार में खरीदारी करते लोग.व्रतियों ने किया खरना, आज दिया जायेगा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्यप्रतिनिधिझुमरीतिलैया. एतवारी छठ को लेकर शहर का बाजार शनिवार को खरीदारों से भरा रहा. लोगों ने फल व पूजन सामग्री की खरीदारी की. यह पर्व छठ की तरह ही होता है. नहाय खाय व खरना […]

1कोडपी9हिरोडीह में पूजा सामग्री बेचता दुकानदार.1कोडपी10,11झुमरीतिलैया बाजार में खरीदारी करते लोग.व्रतियों ने किया खरना, आज दिया जायेगा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्यप्रतिनिधिझुमरीतिलैया. एतवारी छठ को लेकर शहर का बाजार शनिवार को खरीदारों से भरा रहा. लोगों ने फल व पूजन सामग्री की खरीदारी की. यह पर्व छठ की तरह ही होता है. नहाय खाय व खरना होता है, लेकिन केवल संध्या पहर ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. सबसे अहम बात यह है कि रविवार को ही सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. एतवारी छठ को लेकर शनिवार को छठ व्रतियों ने शाम को खरना किया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. एतवारी छठ को लेकर फल महंगे बिके. सेव 70 से 120 रुपये किलो बिका. पानी फल 60 से 70 रुपये किलो व केला 50 से 60 रुपये दर्जन बिका. उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र में होता है एतवारी छठएतवारी छठ उत्तरी छोटानागपुर के हजारीबाग, गिरिडीह व कोडरमा जिले में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. इन जिलों में भारी संख्या में लोग एतवारी छठ मनाते हैं.जयनगर. एतवारी छठ को लेकर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण भक्तिमय हो गया है. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ व्रत की शुरुआत हुई. शनिवार को खरना हुआ. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ एतवारी छठ संपन्न होगा. छठ को लेकर शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजार गुलजार रहे. लोगों ने फलों व पूजन सामग्री की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें