सीडी बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को स्वच्छ भारत, निर्मल भारत अभियान के तहत उपायुक्त के रवि कुमार ने झाड़ लगा कर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत, निर्मल भारत का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. गंदगी से कई बीमारियां होती हैं.
Advertisement
सफाई करें, स्वस्थ रहेंगे
सीडी बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को स्वच्छ भारत, निर्मल भारत अभियान के तहत उपायुक्त के रवि कुमार ने झाड़ लगा कर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत, निर्मल भारत का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई गंभीर बीमारियों से बचा […]
डीसी ने कहा कि सफाई हमें खुद करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने अभियान के तहत होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर कई निर्देश दिये. कार्यक्रम में डीइओ सुशील कुमार राय, विद्यालय के प्राचार्य रामप्रवेश पांडेय, शिक्षक लाल शर्मा, सत्यदेव शर्मा , सुनील कुमार देवनाथ, वीरेंद्र प्रसाद, अभय कुमार दास, लीना शकुंतला सिंह, रीना सिंह, कृष्णा कुमारी आदि मौजूद थे. डीइओ श्री राय ने बताया कि 29 सितंबर को अभियान को लेकर समीक्षा बैठक होगी. इसमें पूरे जिले के उच्च विद्यालयों के प्राचार्य भाग लेंगे. स्वच्छ भारत निर्मल भारत के तहत दो अक्तूबर गांधी जयंती पर भी सभी विद्यालय खुले रहेंगे. यहां महात्मा गांधी की जयंती के बाद बच्चे अपने विद्यालय की सफाई करेंगे.
डीसी ने दिये कई निर्देश : उपायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर झंडा चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिये. वहीं झंडा चौक के पास दुर्गा कॉम्प्लेक्स की ओर सड़क के बीचोंबीच गाड़े गये बिजली के खंभे को हटाने के लिए विद्युत विभाग के इएसइ को बुला कर बातचीत की. डीसी ने इएसइ से बस स्टैंड को व्यवस्थित करने को लेकर भी निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement