बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव को छोड़ दूसरी योजना का हुआ चयनवार्ड 22 की पार्षद ने सुधार नहीं होने पर अदालत जाने की दी चेतावनीप्रतिनिधि, कोडरमा नगर पर्षद झुमरीतिलैया चंद लोगों के इशारे पर चल रहा है. यहां योजनाओं का चयन व इसकी स्वीकृति कुछ लोगों के साथ-साथ अधिकारियों की मरजी पर टिका है. कुछ ऐसा ही मामला वार्ड नंबर 22 का सामने आया है. 12 जून 2014 को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में जिस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया था, उस योजना का चयन न कर दूसरी योजना को स्वीकृति देते हुए निविदा निकाले जाने पर पार्षद ने आपत्ति जतायी है. वार्ड 22 की पार्षद मीता सिन्हा ने कहा कि बैठक में लिए गये निर्णय से अलग हट कर नगर पर्षद के कुछ लोगों की मिलीभगत से चंद लोगों के लाभ के लिए योजनाओं से संबंधित निविदा निकाली जा रही है. अगर यही करना है, तो बोर्ड की बैठक का फिर औचित्य क्या है. पार्षद ने इसे अपमानजनक बताते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है कि इस स्थिति में बैठक में शामिल होना मुश्किल होगा. उन्होंने पारित प्रस्ताव से संबंधित निविदा सुधार कर नहीं निकाले जाने पर अदालत का शरण लेने की चेतावनी भी दी है.इस योजना को स्वीकृति नहीं मिलने पर जतायी है आपत्तिपार्षद मीता सिन्हा ने कहा है कि वार्ड नंबर 22 में मेस्कोट (रांची-पटना रोड) से वार्ड पार्षद के घर होते हुए मथुरा साव के टांड़ तक नाली का निर्माण कराने की स्वीकृति बैठक में दी गयी थी, पर हाल ही में जो निविदा से संबंधित विज्ञापन निकाला गया है उसमें उक्त योजना का जिक्र नहीं है. इसकी जगह पर इसी वार्ड में दूसरी योजना को स्वीकृति दे दी गयी है. पार्षद ने इसे नियम विरुद्ध बताया है. पार्षद ने इसमें नगर पर्षद के पदाधिकारी व अभियंता का निजी लाभ बताते हुए जांच की मांग की है.
BREAKING NEWS
नगर पर्षद झुमरीतिलैया में चल रही है मनमानी
बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव को छोड़ दूसरी योजना का हुआ चयनवार्ड 22 की पार्षद ने सुधार नहीं होने पर अदालत जाने की दी चेतावनीप्रतिनिधि, कोडरमा नगर पर्षद झुमरीतिलैया चंद लोगों के इशारे पर चल रहा है. यहां योजनाओं का चयन व इसकी स्वीकृति कुछ लोगों के साथ-साथ अधिकारियों की मरजी पर टिका है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement