संदर्भ : ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन युवक की मौत दर्दनाक हादसे से पीडि़त परिवारों को मिला भारी गमएक साल पूर्व हुई थी दीपक की शादी, पत्नी है गर्भवतीअपने पिता का एकलौता पुत्र था जिशान प्रतिनिधि, कोडरमा रांची-पटना रोड पर एसपी आवास के समीप ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन युवक की मौत के बाद किसी का पूरा परिवार बिखर गया, तो किसी के घर का चिराग हमेशा के लिए बूझ गया. इस घटना से हर कोई गमगीन है. शनिवार को घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों लोग सदर अस्पताल में पहुंचे. मृतकों के गांव जलवाबाद में मातम पसरा है. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक दीपक कुमार साव की शादी करीब एक साल पूर्व ही हुई थी. अभी उसकी पत्नी गर्भवती है. इस घटना ने एक बच्चे के सिर से पिता का साया समय से पहले ही छीन लिया. वहीं जिशान का परिवार भी घटना से पूरी तरह टूट चुका है. जिशान अपने पिता सुजाउद्दीन का इकलौता पुत्र था. वहीं सूरज वर्णवाल के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह नाना के यहां रह रहा था. स्थानीय लोगों की मानें, तो जिशान अपने जीजा को लाने जा रहा था. उसके साथ दीपक भी जा रहा था, पर सूरज को तो मौत खींच ले गयी. दरअसल वह घर में में बैठा था. तीनों में दोस्ती होने के कारण सूरज ने साथ चलने की बात कही और वह भी ऑटो में सवार हो लिया. उसे क्या पता था कि मौत उसे खींच कर ले जा रही है.सदर अस्पताल की व्यवस्था पर रोष जताया घटना के बाद सूरज की मौत तुरंत हो गयी. वहीं घायल दीपक व जिशान को लेकर पुलिस व स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचे. यहां इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं मिली. लोगों ने ब्लड बैंक पर ब्लड मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि सदर अस्पताल में किसी के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. कभी डॉक्टर के अभाव में, तो कभी सुविधा नहीं मिलने के कारण लोगों की मौत होती रहती है. लोगों ने अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा नहीं होने व इसके लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से पहल नहीं करने पर भी रोष जताया. लोगों का कहना था कि अगर आज ट्रॉमा सेंटर जैसी सुविधा कोडरमा जिले में होती, तो शायद एक दो की जान बच जाती. सदर अस्पताल में झाविमो नेता साजिद हुसैन लल्लू, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव आदि पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
किसी का परिवार बिखरा, तो किसी का बूझ गया चिराग
संदर्भ : ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन युवक की मौत दर्दनाक हादसे से पीडि़त परिवारों को मिला भारी गमएक साल पूर्व हुई थी दीपक की शादी, पत्नी है गर्भवतीअपने पिता का एकलौता पुत्र था जिशान प्रतिनिधि, कोडरमा रांची-पटना रोड पर एसपी आवास के समीप ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन युवक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement