जयनगर : कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की ऐतिहासिक जीत पर जुलूस व बधाइयों का तांता लगा है. गुरुवार की दोपहर परिणाम आते ही चारों तरफ जश्न का माहौल बन गया. देर रात तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे साउंड के साथ विजय जुलूस निकाला गया.
घंघरी में अवित सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इसमें सुरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, राजकुमार पासवान, परमानंद गिरि, शशि पांडेय, कैलाश शर्मा, देवेंद्र राणा, वीर करण सिंह, प्रशांत सिंह, बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, अमर सिंह, उपेंद्र कुमार राणा आदि मौजूद थे. वहीं चरकी पहरी में युवा समाजसेवी सुनील यादव के नेतृत्व में उनकी जीत पर जमकर मिठाइयां बांटी गयी. मौके पर बीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, कन्हाय शर्मा, सुखदेव यादव, ललित शर्मा, बुलाकी यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
इधर, उनके आवास पर पहुंचकर आजसू नेता श्रीकांत यादव, केंद्रीय सदस्य अजीत वर्णवाल, शंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, राहुल यादव, चंदवारा अध्यक्ष राजकुमार दास, सचिव मनोज शर्मा, जयनगर सचिव केदार दास, सह सचिव नीरज कुमार पासवान, कोडरमा नगर अध्यक्ष शंभु वर्णवाल, तिलैया नगर सचिव शशि कुमार, जे जे कॉलेज सचिव विवेक कुमार, मनोज दास, सोनू दास, मुकेश यादव, विवेक कुमार, मुकेश राणा, पिंटू राणा, सतीश राणा, निरज वर्णवाल, भाजपा नेता सुरेश यादव, ललित शर्मा, बीरेंद्र कुमार, विंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, मीना साव, मितलाल साव आदि ने उन्हें बधाई दी है. इधर, भाजपा नेता राजू साव, संजय साव, यमुना यादव, उमेश यादव, दिनेश यादव, अर्जुन यादव, नारायण यादव, विजय यादव, गौरी शंकर वर्णवाल, राजकुमार सिंह, राजेंद्र राम आदि ने भी बधाई दी है.