कोडरमा बाजार : जिले के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज जेजे कॉलेज में सोमवार को इंटर के द्वितीय वर्ष में रजिस्ट्रेशन करवाने आये छात्रों के दो गुट ने जम कर हंगामा किया. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इतना ही नहीं कॉलेज में खुलेआम रिवॉल्वर भी लहराया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी तब तक हंगामा करने वाले छात्र फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार कॉलेज में सोमवार को इंटर के द्वितीय वर्ष में रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था. ऐसे में भारी संख्या में छात्र और छात्राएं रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची थी. वहीं कॉलेज में नामांकन को लेकर अलग से छात्रों की भीड़ जुटी थी. रजिस्ट्रेशन को लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से तीन काउंटर लगाये गये थे, लेकिन छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था नहीं थी. रजिस्ट्रेशन का फार्म जमा करने के दौरान ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई.
इसके बाद बहस बाजी से शुरू हुआ मामला मारपीट में बदल गया. छात्रों का दो गुट देखते ही देखते हंगामा करने लगा. इस दौरान कॉलेज के कर्मचारी सामने नहीं आये. इसी बीच किसी ने कोडरमा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के एक घंटे बाद कोडरमा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे. तब तक हंगामा करनेवाले छात्र फरार हो चुके थे. हलांकि तिलैया थाना के पेंथर जवान पहले पहुंचे और हंगामा करने वाले छात्रों को खदेड़ कर भगाया.