कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के पूर्ववर्ती छात्र व वर्तमान में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात जयप्रकाश कुमार ने सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर लिया है. मूल रूप से बोकारो जिले के फुसरो के रहने वाले जयप्रकाश ने 16 मई की सुबह 8:30 बजे 8848 मीटर ऊंचे एवरेस्ट के शिखर पर पांव रखा तो इसके साथ ही पहली बार सैनिक स्कूल तिलैया का झंडा वहां लहराया. इस उपलब्धि पर स्कूल में हर्ष का माहौल है. जानकारी के अनुसार अगस्त 2017 में माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने की तैयारी शुरू हुई थी. एनएसजी ने बतौर टीम लीडर जयप्रकाश को चुनते हुए विशेष ट्रेनिंग दी.
29 मार्च 2019 को जयप्रकाश के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम को माउंट एवरेस्ट पर जाने के लिए गृह सचिव राजीव गौबा ने रवाना किया. इसके बाद सभी काठमांडू के लिए निकले और यहां तीन दिन रहने के बाद ट्रेकिंग शुरू की. पांच मई को टीम लुकला पहुंची. इससे पहले लद्दाख में 7135 मीटर ऊंचे माउंट नन के लिए चढ़ाई शुरू की गयी, जबकि मई-जून 2018 में हिमाचल के 6001 मीटर ऊंचे पर्वत देव टिब्बा पर व अगस्त-सितंबर में उत्तराखंड के 6465 मीटर ऊंचे जोगिन-1 पर्वत व 6116 मीटर ऊंचे जोगिन-टू पर पहुंचे.
एवरेस्ट पर्वत के शिखर की यात्रा से पहले की यात्रा नेपाल के 6119 मीटर ऊंचे लेबुचे पर्वत पर 20 अप्रैल 2019 को संपन्न हुई. एवरेस्ट फतह के लिए जयप्रकाश ने पहले कैंप वन, टू होते हुए 7200 मीटर ऊंचे कैंप थ्री पर पहुंच अपनी प्रतिभा दिखायी. यहां से 7925 मीटर ऊंचे कैंप-4 पर पहुंचे. कैंप-4 से 15 मई 2019 की रात 8:30 बजे एवरेस्ट के लि निकले और 12 घंटे के बाद 16 मई की सुबह 8:30 बजे 8848 मीटर ऊंचे जगह पर पहुंच तिरंगा फहराया.