मरकच्चो : प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों आसमान से आग के अंगारे बरस रहे हैं. स्थिति यह है कि सुबह नौ बजते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं, जबकि शाम चार बजे के बाद जनजीवन सामान्य हो रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए उपायुक्त द्वारा विद्यालयों के संचालन के समय सारिणी में बदलाव किया गया है, परंतु इस आदेश का सरकारी विद्यालयों को छोड़ निजी विद्यालयों व कोचिंग सेंटर पालन नहीं कर रहे हैं.
सरकारी विद्यालय निर्धारित समय पर बच्चों को छुट्टी दे रहे हैं, परंतु प्रखंड के अधिकतर गैर-सरकारी विद्यालय व कोचिंग सेंटर पूर्व की भांति आज भी संचालित किये जा रहे हैं. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे चिलचिलाती धूप में काफी परेशान दिख रहे हैं.
जिला प्रशासन के आदेश पर सरकारी विद्यालयों में तो छुट्टी समय पर हो जा रही है, लेकिन कोचिंग सेंटर दोपहर में छुट्टी होने के बाद अपना कोचिंग सेंटर चलाने के लिए बच्चों को बुला रहे हैं जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. 12:30 से एक बजे चिलचिलाती धूप में साइकिल से दो-तीन किलोमीटर घर आते-आते बच्चों की हालत एकदम खराब हो जाती है.