12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में दोपहर बाद पसर गया सन्नाटा, हजारीबाग में तेज धूप में भी दिखी महिलाओं-पुरुषों की लंबी कतार

हजारीबाग लाेकसभा निर्वाचन क्षेत्र में करीब 63 फीसदी वाेट डाले गये, अतिसंवेदनशील 18 बूथों पर शांतिपूर्वक पड़े वोट हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हजारीबाग क्षेत्र में कुल 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ. बरही विधानसभा में 57%, बड़कागांव में 53%, रामगढ़ में 54%, मांडू में 55%, सदर विधानसभा में 60 % मतदान हुआ. हजारीबाग […]

हजारीबाग लाेकसभा निर्वाचन क्षेत्र में करीब 63 फीसदी वाेट डाले गये, अतिसंवेदनशील 18 बूथों पर शांतिपूर्वक पड़े वोट

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हजारीबाग क्षेत्र में कुल 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ. बरही विधानसभा में 57%, बड़कागांव में 53%, रामगढ़ में 54%, मांडू में 55%, सदर विधानसभा में 60 % मतदान हुआ.

हजारीबाग में कुल मतदाता 16,64,646 में से लगभग 10 लाख मत डाले गये. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 50 इवीएम खराब होने की सूचना मिली. हालांकि बाद में इवीएम को ठीक कर मतदान शुरू कराया गया. दो इवीएम बदले गये. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 147,148, 149 पंकरी बरवाडीह मतदान केंद्र के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. मतदाताओं की मांग थी कि बाइपास नहीं बनने से हर दिन दुर्घटना होती है.

मतदाताओं ने मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया. हजारीबाग शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों में मतदाताओं को वोटर पर्ची नहीं मिलने से काफी आक्रोश था. खास बात यह रही कि उग्रवाद प्रभावित अतिसंवेदनशील 18 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इन केंद्रों पर 50% से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया. भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा, कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू और भाकपा प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मतदाताओं को शांतिपूर्वक मतदान के लिए धन्यवाद दिया.

मतदाताओं को नहीं मिली पर्ची, जताया आक्रोश

दूसरी ओर मतदाताओं के घर-घर वोटर पर्ची नहीं मिलने की शिकायत अधिकांश बूथों पर मतदाताओं ने की. शहर के बिजली कार्यालय कनहरी रोड बूथ नंबर 287, 286, 285 और 284 में मतदान करने के लिए आये मतदाता वोटर पर्ची को लेकर काफी परेशान थे.

मतदाता मुकेश कुमार पाठक, सीमा देवी, सनातन गोप, सफला देवी, महावीर तिवारी, मंटू कुमार, कलावती देवी, सुभाष प्रसाद, शशि देवी ने बताया कि उन्हें वोटर पर्ची नहीं मिली है. पहचान पत्र और वोटर आइडी लेकर मतदान करने आये हैं. वोटर लिस्ट में नाम खोजने में एक घंटे से परेशान हैं. मतदाताओं का आवास कनहरी रोड, डीवीसी, मरियम टोला इलाके में है. इसी तरह मुस्लिम गर्ल्स स्कूल बूथ नंबर 237, 238, 239, 240, 241, 242, 243 मतदान केंद्र के बाहर भी वोटर पर्ची प्राप्त करने के लिए मतदाता परेशान नजर आये.

इन मतदाताओं के घरों में भी वोटर पर्ची बीएलओ द्वारा नहीं पहुंचाया गया था. वहीं दूसरी ओर वैसे मतदाता, जो वोटर आइडी लेकर सीधे मतदान केंद्र पहुंच रहे थे, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा था. चुनाव कर्मी उन्हें वोटर लिस्ट लाने के लिए कह रहे थे. यही हाल शहर के अधिकांश बूथों पर भी दिखा. इस बार सरकारी प्रक्रिया के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर में मतदाताओं के वोटर पर्ची उपलब्ध कराना था.

चुरचू व आंगो में खूब पड़े वोट

चरही़ : नक्सल प्रभावित चुरचू प्रखंड के आठ पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. प्रखंड में कुल 54 मतदान केंद्र बनाये गये थे. शाम चार बजे तक चुरचू प्रखंड में कुल 68.68 प्रतिशत मत पड़े. चुरचू के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र चीचीकला, चुरचू, बाली, बोदरा, आगो, खुरंडीह, बुजुर्गनानो, गोंदवार, सरिया सहित 22 संवेदनशील बूथों में जमकर मतदान हुआ. नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार बेअसर रहा.

उक्त क्षेत्रों के मतदाताओं ने खुल कर मतदान किया. उग्रवाद प्रभावित आंगो के बूथ संख्या आठ और सात पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. चीचीकला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 20 पर कुल 551 मतदाताआें में से दोपहर 12.55 तक 372 वोट दे चुके थे. बूथ संख्या 22 में कुल 632 मतदाताओं में से 12.52 बजे तक 397 वोट दे चुके थे. यहां इवीएम मशीन में खराबी के कारण एक घंटे की देरी से आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. बूथ 21 में कुल 586 मतदाताओं में से 12.53 बजे तक 377 मत दे चुके थे.

राजकीय मध्य विद्यालय लारा में बूथ संख्या 16 में 3732 मत पड़े. प्राथमिक विद्यालय डूमर बूथ संख्या 14 में कुल 802 मतदाता में से 1:50 बजे तक 478 वोट पड़े थे. राजकीय उत्क्रमित मवि खुरंडीह बूथ संख्या 15 में कुल 745 मतदाता में से दोपहर 2.00 बजे तक 437 वोटर्स वोट दे चुके थे.

नव प्राथमिक विद्यालय नगड़ी में बूथ संख्या 12 पर 324 मतदाता में 2.14 बजे तक 288 लोग वोट दे चुके थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुजुर्गनानो में बूथ पांच पर 601 वाेटर्स में से 2.39 बजे तक 371 मतदाता वोट दे चुके थे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय चुरचू बूथ नंबर 11 पर कुल 895 मतदाता में से दिन के 3.50 बजे तक 614 मत पड़े थे. राजकीय मध्य विद्यालय गोंदवार बूथ 10 में 3.50 बजे तक 510 मत पड़े थे.

कोडरमा में दोपहर बाद पसर गया सन्नाटा

पांच प्रतिशत वीवीपैट में दिक्कत आयी, जिसे तुरंत बदला गया

कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह दिखा. जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य बूथ नंबर 124, 125 उच्च विद्यालय समेत आसपास के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुबह 6.30 बजे से 11 बजे तक बूथों में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. उसके बाद दोपहर दो बजे से करीब-करीब बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं तीन बजे के बाद पुनः बूथों पर भीड़ देखी गयी. इस दौरान तापमान के साथ मत प्रतिशत बढ़ता रहा. महिला मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा. इधर, मतदान संपन्न होने के बाद डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. डीसी ने बताया कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ.

दोनों अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सबको बधाई देते हुए बताया कि कोडरमा विधानसभा में 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र सतगांवा प्रखंड के कोठियार और रतनपुर में वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हुई है. पिछले चुनाव में यहां कोठियार में 29 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार यहां 62 प्रतिशत मतदान हुआ. डीसी ने बताया कि पूरे मतदान के दौरान पांच प्रतिशत वीवीपैट मशीन में दिक्कतें आयी, जिसे तुरंत बदल दिया गया.

शिक्षा मंत्री, अन्नपूर्णा, डीसी-एसपी ने दिया वोट: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने अपने परिजनों के साथ पैतृक गांव झरीटांड़ स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ नंबर 188 में मत का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि उनका वोट राष्ट्र के नव निर्माण, सुरक्षा, प्रगति व सम्मान के लिए है.

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी के साथ परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में मतदान किया, जबकि पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने पत्नी के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघीटांड़ फरेंदा में मतदान किया. भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने अपने परिजनों के साथ चाराडीह स्थित आवास के निकट बूथ पर मतदान किया.

इवीएम खराब होने की शिकायत मिली, कई जगह हुआ हंगामा

कई जगहों पर इवीएम खराब होने की शिकायत मिली, जिसके कारण दर्जनों बूथों पर आधे से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. हालांकि, अधिकारियों के द्वारा समझाने पर मामला शांत हुआ. बूथ नं. 105 गांधी उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में इवीएम की खराबी के कारण सुबह 7.15 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हुई.

यही शिकायत बूथ न 269 में भी मिला. बूथ न 116 कन्या मध्य विद्यालय, बूथ नंबर 287 मरकच्चो के जगदीशपुर में इवीएम की खराबी के कारण सुबह 7:45 बजे तक मतदान बाधित रहा. यहां 8 : 22 बजे से मतदान शुरू होने की सूचना मिली. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र में भी इवीएम खराब रहने के कारण करीब 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा. इवीएम खराब होने के कारण कुछ जगहों पर हंगामा हुआ.

कहां क्या दिखा दृश्य

सखी मतदान केंद्र बूथ नंबर 124 में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं ने कहा कि वोट करके गौरवान्वित महसूस हो रहा है. अजय कुमार ने कहा कि वह ऐसे उम्मीदवार को वोट दे रहे है जो क्षेत्र के समग्र विकास कर सके.

व्हीलचेयर पर वोट देने पहुंचे दिव्यांग धीरज कुमार, प्रियंका कुमारी ने कहा कि पहली बार लगा कि चुनाव में दिव्यांगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अमूमन भीड़ के कारण या तो अपना वोट नहीं डाल पाते थे या फिर धक्के खाकर किसी तरह वोट दे पाते थे, मगर इस बार चुनाव आयोग के नये निर्देश के कारण दिव्यांगों को अपनी अहमियत समझ में आयी.

चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय ,झुमरीतिलैया के आला डोमचांच बाजार समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद दिखे तो वहीं कल कारखाने और होटलों में भी कार्य प्रभावित दिखा. पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर सुबह से ही बूथों पर भीड़ देखी गयी.

महिला वोटरों को जागरूक करने के लिए बनाये गए छह सखी मतदान केंद्र व 13 आदर्श मतदान केंद्र पर पहले वोटर का स्वागत फूलों से किया गया. बूथ न 124 में पहला वोटर मंगल दुसाध का स्वागत किया गया, बूथ न 186 इंदरवा देहाती में चंद्रदेव यादव, बूथ न 316 रा.म वि बिचरिया नईटांड में खेमिया देवी आदि का स्वागत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें