मरकच्चो : पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प युवा भारत हरिद्वार के तत्वावधान में नि:शुल्क एक दिवसीय योग शिविर मरकच्चो काली मंदिर के पास आयोजित हुआ. प्रखंड के युवा प्रभारी मनीष वर्णवाल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख सावित्री देवी मौजूद थीं. शिविर का उद्घाटन मंत्र उच्चारण से हुआ.
अपने संबोधन में प्रमुख ने कहा कि योग से शरीर तो स्वस्थ होता ही है विचार भी संस्कारवान होते हैं. अच्छी सोच, राष्ट्र के प्रति जागरूकता योग से आती है. सुषमा सुमन ने कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, योगी जोगी, ताड़ासन, मंडूकासन आदि की जानकारी दी. सुषमा ने कहा कि जो शरीर के लिए 45 मिनट समय देते हैं वे सदा स्वस्थ रहते हैं.
उन्होंने लोकतंत्र का महत्व बताते हुए छह मई को मतदान अवश्य करने की अपील की. साथ ही मतदान की शपथ दिलाई गई. मंच संचालन कर रहे योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर पूरे गांव में प्रभातफेरी निकाली गई और कन्या मध्य विद्यालय में भी योग का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर अजीत मोदी, प्रवीण कुमार, त्रिभुवन पांडेय, पंकज कुमार, अभिमन्यु कुमार, सीता देवी व अन्य मौजूद थे.