13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस माह एक करोड़ खर्च करें

स्वीकृत 16 करोड़ में से मात्र 1.7 करोड़ ही खर्च, डीसी ने कहा सतगावां : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को उपायुक्त के रवि कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रखंड में सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं (मनरेगा, इंदिरा आवास, 13 वें वित्त आयोग की राशि का व्योरा, ग्राम सड़क योजना आदि) […]

स्वीकृत 16 करोड़ में से मात्र 1.7 करोड़ ही खर्च, डीसी ने कहा

सतगावां : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को उपायुक्त के रवि कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रखंड में सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं (मनरेगा, इंदिरा आवास, 13 वें वित्त आयोग की राशि का व्योरा, ग्राम सड़क योजना आदि) की समीक्षा की गयी.

उपायुक्त ने एक-एक कर योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान सामने आया कि प्रखंड में मनरेगा से कुल 16 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जबकि जून माह तक सिर्फ एक करोड़ सात लाख रुपये ही खर्च हो पाये हैं. इस पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने इस माह में एक करोड़ रुपये खर्च करने का निर्देश दिया.

डीसी ने माधोपुर व मीरगंज में मनरेगा की योजनाओं में धीमी प्रगति पर रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं इंदिरा आवास वर्ष 2011-12 से पूर्व के लाभुकों से मिल कर इंदिरा आवास पूर्ण करने तथा नहीं करने पर लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. डीसी ने कहा कि ग्राम सड़क योजना तथा एनआरइपी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करें.

जेइ को निर्माण स्थल पर खुद रह कर कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा. डीसी ने प्रत्येक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिये जाने संबंधी जानकारी ली. जनसेवक द्वारा बताया गया कि 271 फॉर्म बैंक को भेज दिया गया है. शेष फॉर्म को जल्द बैंक में भेज दिया जायेगा. डीसी ने प्रखंड के कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा गरीबों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, जेएसएस राजो पासवान, बीटीएम त्रिपुरारी शर्मा, जेइ विनायक कुमार, सत्यवान कुमार, जीपीएस बालेश्वर प्र यादव, जितेंद्र कुमार वर्मा तथा प्रखंड के पंचायत सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें