नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है
Advertisement
जिप अध्यक्ष के घर पहुंचीं अन्नपूर्णा, नामांकन आज
नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है मरकच्चो : कोडरमा लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सोमवार को जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री शालिनी गुप्ता के नवलशाही स्थित आवास पहुंचीं. इस दौरान दोनों नेत्रियों के बीच लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. मुलाकात के समय बरकट्ठा […]
मरकच्चो : कोडरमा लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सोमवार को जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री शालिनी गुप्ता के नवलशाही स्थित आवास पहुंचीं. इस दौरान दोनों नेत्रियों के बीच लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. मुलाकात के समय बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित यादव भी साथ थे.
बताया जाता है कि गिरिडिह के गांडेय, जमुआ, धनवार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वापस कोडरमा लौटने के दौरान अन्नपूर्णा शालिनी गुप्ता के आवास पर कुछ देर रुकी. जिप अध्यक्ष ने भारत रत्न अब्दुल कलाम आजाद द्वारा लिखी गयी पुस्तक अग्नि की उड़ान भेंट कर अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया. इधर, भाजपा प्रत्याशी के नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
अन्नपूर्णा देवी 16 अप्रैल को गिरिडीह में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता व नेता मंगलवार सुबह गिरिडीह के लिए रवाना होंगे. नामांकन के दिन गिरिडीह के झंडा मैदान में सभा भी होगी. इधर, सोमवार की शाम भाजपा की सांसद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी झुमरीतिलैया स्थित सिंह मेंशन में चंदवारा की जिप सदस्य अमृता सिंह के आवास पहुंचीं. उन्होंने चुनाव में समर्थन मांगा. मौके पर अशोक सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement