कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज के समीप बीती रात लगभग 8.30 बजे ऑटो पर सवार एक दवा दुकान के सेल्स मैन से अज्ञात लोगों ने 94 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में सेल्समैन तिलैया बस्ती निवासी विजय सिंह ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि वे झुमरीतिलैया स्थित श्री प्रसाद फार्मेसी में सेल्समैन हैं और बीती रात्रि कोडरमा व डोमचांच से दवा के 94 हजार रुपये लेकर ऑटो से तिलैया आ रहा था.
घटनास्थल के समीप ऑटो चालक जब किसी सवारी को उतारने के लिए ऑटो को रोका, तो उसी समय एक बोलोरो में सवार लोगों ने उसे जबरदस्ती बोलेरो में बैठाया और उससे 94 हजार रुपये लूट लिये. मारपीट भी की. लोहासीकर के समीप उसे उतार दिया. पुलिस की मामले की छानबीन कर रही है.