जयनगर : गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के रानीडीह गांव में गत दिनों संत रैदात जयंती के अवसर पर निकाली जा रही रैली पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च जयनगर बाजार से शुरू होकर थाना मोड़ होते हुए पुन: पेठियाबागी पहुंचा. यहां सभा का आयोजन किया गया.
सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान की. इस दौरान वक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सामंती विचारधारा वाले लोगों ने दलितों पर हमला कर अपने इरादे को जाहिर किया है. वर्तमान भारत में इस तरह की घटना निंदनीय है. नेताओं ने भाजपा के नेताओं पर इन तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों से इस्तीफा मांगा.
पार्टी नेताओं ने हमला के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग रखी. इस अवसर पर जिला सचिव मोहन दत्ता, राजकुमार पासवान, इब्राहिम अंसारी, विजय पासवान, मुन्ना यादव, राजेंद्र यादव, भोला यादव, सुरेंद्र सिंह, शंभु वर्मा, जयनाथ दास, शंकर दास, महादेव यादव, मुन्ना सिंह, शंभु भुइयां, बद्री पासवान, प्रकाश रजक, प्रदीप भुइयां,जयनाथ दास, विमल पासवान आदि मौजूद थे.