कोडरमा : रेलवे से जुड़ी मांगों को लेकर सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान कोडरमा लोकसभा अंतर्गत कुछ मांगों को लेकर रेलमंत्री को पत्र दिया. सांसद ने मुख्य रूप से गिरिडीह-कोडरमा-बोकारो-रांची तक नयी इएमयू चलाने, हजारीबाग रोड में ओवरब्रिज या अंडरपास तथा कोडरमा-कोवाड़ ट्रेन को जल्द गिरिडीह तक सातों दिन चलाने की मांग की.
डाॅ राय ने मंत्री को बताया कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र तथा आसपास के जिले के लोगों का राज्य की राजधानी रांची से सीधा संपर्क हो इसके लिए एक इएमयू चलायी जाये, ताकि सबेरे रांची जाकर शाम को वापस आया जा सके. इस पर रेल राज्य मंत्री ने जल्द गाड़ी चलाने का आश्वासन दिया.
मुलाकात के दौरान सांसद ने सरिया में बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण में हो रहे विलंब की जानकारी दी. इस पर रेलवे के अधिकारियों ने अतिक्रमण की समस्या को सामने रखा, पर रेल राज्य मंत्री ने जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. वहीं कोडरमा-कोवाड़ ट्रेन को जल्द गिरिडीह तक सातों दिन चलाने की भी मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया.