सतगावां : प्रखंड के ग्राम भखरा में आइटीबीपी के शहीद जवान संतोष पासवान का पहला शहादत दिवस बुधवार को मनाया गया. संतोष पासवान की मौत उत्तराखांड त्रसदी के दौरान लोगों को बचाने में क्रम में हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गयी थी. इस मौके पर शहीद संतोष की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर एक मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह ने कहा कि सांसद मद की राशि से शहीद जवान के नाम पर द्वार बनाया जायेगा.
वक्ताओं ने कहा कि संतोष ने लोगों को बचाने में शहादत दी है. ऐसे सपूत को जन्म देने वाले माता-पिता धन्य हैं. मौके पर मुखिया सुनील सिंह, ब्रह्मदेव राय व बाल मुकुंद सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सुखदेव प्रसाद, सरयू पासवान, राम बालक प्रसाद यादव, विनोद यादव, पंसस बबलू कुमार, छोटन पासवान, रूबी कुमार, देवनंदन प्रसाद, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.
आश्वासन नहीं हुआ पूरा, परिजन निराश : कार्यक्रम के दौरान शहीद के पिता देवनंदन पासवान, भाई शंकर पासवान, पत्नी पूनम देवी व माता देवंती देवी ने बताया कि तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह ने संतोष के दाह संस्कार के समय पीड़ित परिवार को नौकरी देने, भखरा मोड़ के पास तोरण द्वार बनाने, समाधि स्थल पर प्रतिमा लगाने व प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम का संतोष के नाम पर नामकरण करने का आश्वासन दिया था, मगर एक वर्ष बाद भी इनमें से एक भी आश्वासन पूरा नहीं हुआ है. राज्य सरकार की ओर से भी इस परिवार को कोई सहायता नहीं मिली है.
प्रशासन का अधिकारी नहीं पहुंचा
झारखंड सेवा संस्थान व दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था, पर कार्यक्रम में कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हुआ. शहीद को श्रद्धा के फूल चढ़ाने के लिए पुलिस की ओर से एसआई पुरन टोप्पनो जरूर पहुंचे.