Advertisement
पहाड़पुर के समीप बाइक सवार तीन छात्रों को ट्रक ने लिया चपेट में, दुर्घटना में एक छात्र की मौत, दो घायल
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पहाड़पुर निवासी 18 वर्षीय आबिद अंसारी (पिता फहीम अंसारी) के रूप में हुई […]
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पहाड़पुर निवासी 18 वर्षीय आबिद अंसारी (पिता फहीम अंसारी) के रूप में हुई है.
वहीं घायलों में 17 वर्षीय मुख्तार अंसारी व 16 वर्षीय मुश्ताक अंसारी शामिल हैं. सभी छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर कोचिंग (ट्यूशन) जा रहे थे. इसी दौरान बाइक को दस चक्का ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा के तीनों छात्र सुबह लगभग आठ बजे बाइक पर सवार ट्यूशन पढ़ने फुलवरिया स्थित एक कोचिंग सेंटर पर जा रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रहे दस चक्का ट्रक (बीआर-01जीएफ-4335) की चपेट में आ जाने से आबिद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसके दो साथी घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों दोनों छात्रों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों छात्रों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे जाम कर दिया.
परिजन व जाम स्थल पर उपस्थित लोग मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर डोमचांच बीडीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी शाहिद रजा, अवर निरीक्षक रामकृत प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बीडीओ मनीष कुमार ने मृतक के परिजनों को तत्काल दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.
बीडीओ, थाना प्रभारी के साथ समाजसेवी महावीर यादव, पूर्व मुखिया अर्जुन साव, मो मुख्तार आदि ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर बड़ी मशक्कत से सड़क जाम हटाया. पुलिस ने दस चक्का ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement