18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को मार भगायेंगे

अपहृत छह लोगों का सुराग नहीं, सतगावां पहुंचे डीजीपी ने कहा सतगावां (कोडरमा) : डोमचांच थाना क्षेत्र की ढाब पंचायत से मंगलवार की रात नक्सलियों द्वारा अपहृत किये गये छह लोगों का सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. लोगों की तलाश में कोडरमा की एसपी संगीता कुमारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान जारी है. […]

अपहृत छह लोगों का सुराग नहीं, सतगावां पहुंचे डीजीपी ने कहा

सतगावां (कोडरमा) : डोमचांच थाना क्षेत्र की ढाब पंचायत से मंगलवार की रात नक्सलियों द्वारा अपहृत किये गये छह लोगों का सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. लोगों की तलाश में कोडरमा की एसपी संगीता कुमारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान जारी है. हालांकि, सतगावां क्षेत्र में बुधवार रात को जब पुलिस जंगलों में छापामारी कर रही थी, तो नक्सली अपने साथ ले गये तीन मोटरसाइकिलों को खेरेडवा मोड़ पर छोड़ गये.

पुलिस ने तीनों बाइक को बरामद कर लिया है. गुरुवार को डीजीपी राजीव कुमार खुद मामले की जानकारी लेने हेलीकॉप्टर से सतगावां पहुंचे. उन्होंने कहा कि न्क्सलियों को मार भगायेंगे.

यहां वन विभाग के रेस्ट हाउस में डीजीपी ने कोडरमा डीसी के रवि कुमार, एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उनके साथ बोकारो रेंज के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह व आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा थे. आधे घंटे तक चली बैठक में डीजीपी ने साफ कहा कि नक्सलियों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देना है.

उन्होंने एसपी को छापामारी अभियान तेज करने व नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया. पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि अपहृत लोगों की तलाश में एसटीएफ की दो बटालियन को लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ढाब में नवनिर्मित थाना एक-दो दिन के अंदर शुरू कर दिया जायेगा. एसपी को निर्देश देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम करने को कहा गया है, ताकि लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे. डीजीपी ने अपहृत लोगों के परिजनों से बातचीत भी की. अपहृत लोगों को शीघ्र मुक्त कराने का आश्वासन दिया.

क्या है मामला : ज्ञात हो कि ढाब पंचायत में मंगलवार की रात नक्सलियों ने गांव के छह लोगों को अगवा कर लिया था. अगवा लोगों में सूरज शर्मा, उसके यहां आये अतिथि बासोडीह निवासी रामकुमार, दिनेश तुरी ग्वाल टोली, अशोक तुरी, चंद्रदेव यादव व रामू सिंह महुआपहाड़ी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार नक्सली दस्ते का एक सदस्य ढाब स्थित माइका माइंस से लेवी लेकर लौट रहा था. इस दौरान सूरज शर्मा व अन्य लोगों ने मारपीट करते हुए उससे पैसे व मोबाइल छीने लिये थे. इसी को लेकर नक्सलियों ने देर रात सभी को घर से उठा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें