28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव जागरण क्लब आल्हो चैंपियन बना, खेल के क्षेत्र में भी मिलते है रोजगार के अवसर : श्रीकांत

जयनगर : प्रखंड के नइटांड़ पंचायत के पथलकुदवा मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हिंद आइटीआइ क्लब कोडरमा व नव जागरण युवा क्लब आल्हो के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह युवा आजसू नेता श्रीकांत यादव ने किया. मैच की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर […]

जयनगर : प्रखंड के नइटांड़ पंचायत के पथलकुदवा मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हिंद आइटीआइ क्लब कोडरमा व नव जागरण युवा क्लब आल्हो के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह युवा आजसू नेता श्रीकांत यादव ने किया. मैच की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की गयी.
फाइनल मैच दस-दस ओवर का खेला गया. आइटीआइ कोडरमा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी नव जागरण क्लब आल्हो की टीम ने 9.5 गेंद में चार विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की.
मैन ऑफ द मैच आल्हो के श्याम कुमार को समाजसेवी बीरेंद्र साव ने मेडल देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द सीरीज कोडरमा के संदीप कुमार को मो मुश्ताक ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. आल्हो की विजेता टीम को मुख्य अतिथि श्रीकांत यादव व मुखिया प्रतिनिधि मो इलाही ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर श्रीकांत यादव ने कहा कि कमेटी का यह प्रयास सराहनीय है. खेल के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित है. वहीं झाविमो नेता प्रदीप साव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है.
उप विजेता टीम को प्रदीप साव व इलाही अंसारी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी दिया. इस अवसर पर शिवनारायण यादव, डाॅ आंबेडकर, विजन स्कूल के प्राचार्य राजकुमार यादव, मृत्युंजय साव, खुबलाल पासवान, राजेंद्र साव, प्रवीण यादव, मो अहमद खान, देवनारायण यादव, मो सदाम, केदार यादव, पथलकुदवा युवा क्लब के अध्यक्ष मो शमशेर खान, उपाध्यक्ष आलम खान, सदस्य अब्दुल सतार खान, इस्लाम खान, सफायत खान, अख्तर खान, मोजी खान, सिराज खान, श्यामलाल दास, राजू दास, गुलाम गोस आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें