कोडरमा : अर्जुन की आसाधारण प्रतिभा को निखारने में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका सर्वविदित है, जिसे ग्रिजली विद्यालय की अपेक्षा मोदी ने 12वीं सीबीएसई परीक्षा के साइंस प्रभाग में जिला में चौथा स्थान प्राप्त कर चरितार्थ किया है. सफलता का मूल मंत्र मेहनत बतातेवाली अपेक्षा मोदी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व पिता रवि शंकर प्रसाद वर्णवाल, मंजू वर्णवाल व सन्नी भैया को देती है. सफलता का राज वह दृढ़ इरादे और कड़ी मेहनत को मानती है.
वह आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहती है. झुमरीतिलैया की रहनेवाली अपेक्षा मोदी प्रतिदिन पांच से आठ घंटे नियमित रूप से अध्ययन करती है. आनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए अपेक्षा मोदी का संदेश है कि आप लगातार मेहनत करें, टर्मिनल के अंक से घबरायें नहीं, फाइनल परीक्षा के लिए मेहनत करें और अपने शिक्षकों के द्वारा बताये गये हर बिंदु पर अमल करें.