Advertisement
प्रिंसिपल ने बच्चों को बेरहमी से पीटा
डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंधौती महुआ में प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदलाल धोबी द्वारा छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया. शिक्षक द्वारा पिटाई किये जाने से एक छात्र संजीत कुमार पिता अशोक मेहता ज्यादा जख्मी हो गया है. उसके हाथ पर […]
डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंधौती महुआ में प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदलाल धोबी द्वारा छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया. शिक्षक द्वारा पिटाई किये जाने से एक छात्र संजीत कुमार पिता अशोक मेहता ज्यादा जख्मी हो गया है. उसके हाथ पर ज्यादा चोट है.
इसके अलावा छात्र नीरज कुमार (पिता राजेंद्र मेहता) व नीरज कुमार (पिता सुरेश मेहता) को मामूली चोटें आयी है. सभी विद्यार्थी कक्षा पांच के हैं. घटना मंगलवार की है, पर इस बात की जानकारी बुधवार को सामने आयी. इसके बाद परिजनों ने इसका विरोध जताया. प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदलाल धोबी पर पहले भी नशे की हालत में स्कूल में हंगामा करने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं.
इधर, एक बार फिर आरोपों में घिरने के बाद उन्होंने अलग तर्क दिया है. जानकारी के अनुसार विद्यालय के ये छात्र शौचालय के लिए गये थे. वापस आये तो इनकी पिटाई की गयी. बातचीत में छात्रों ने बताया कि वे टॉयलेट से आने के बाद हाथ धोने के लिए चापानल पर जा रहे थे. इसी दौरान नंदलाल सर पहले से रखी हुई छड़ी से पिटाई करने लगे.
पिटाई के बाद मौजूद शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्कूल में डिटॉल लगाया. जब बच्चे घर पहुंचे तो घायल संजीत का इलाज डॉक्टर से कराया गया. मामले को लेकर पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदलाल धोबी ने कहा कि बच्चे स्कूल का ताला खोल कर बाहर चले गये थे. बच्चा बिना बोले इधर-उधर भाग जाता है, इसके कारण मैंने धीरे से बच्चे को मारा, पर बच्चे के परिजन बात का बतंगड़ बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement