28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तत्कालीन जेइ पर एफआइआर का निर्देश

डोमचांच : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में मुखिया, जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के साथ प्रखंड में चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान पंचायत वार मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व कर्मचारी से अपने-अपने क्षेत्र के लक्ष्य के अनुसार योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी. […]

डोमचांच : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में मुखिया, जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के साथ प्रखंड में चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान पंचायत वार मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व कर्मचारी से अपने-अपने क्षेत्र के लक्ष्य के अनुसार योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी. इस दौरान कार्य की प्रगति धीमी देख डीसी ने संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को जमकर फटकार लगायी.
डीसी ने कहा कि आगे से काम में शिथिलता पाई गयी तो ऑन द स्पॉट कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें. उन्होंने बीडीओ नारायण राम को निर्देश दिया कि 20 पंचायतों में प्रत्येक जन सेवक व पंचायत सेवक को एक-एक पंचायत दें. उन्होंने सभी मुखिया को निर्देश दिया कि उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, टीकाकरण योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत एक गांव को चुन लें और एक अगस्त से 15 अगस्त तक इसके लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें.
बैठक में नावाडीह की मुखिया कुमुद देवी ने कहा कि वर्ष 2006 से आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा पड़ा है. डीसी ने केंद्र अधूरा रहने का कारण पूछा तो मुखिया ने बताया कि तत्कालीन जेई विवेकानंद चौधरी ने इसे बनवाया था. गड़बड़ी के कारण आगे कुछ नहीं हुआ. इस पर डीसी ने विवेकानंद चौधरी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं बच्छेडीह पंचायत की मुखिया निधा वर्णवाल ने वार्ड नंबर 13 में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने का मामला उठाया. बैठक में चिकित्सा विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि 26 जुलाई से मिजिल्स व रुबेला के टीकाकरण का कार्य शुरू किया जायेगा.
बैठक में डीडीसी आलोक त्रिवेदी, भू-अर्जन पदाधिकारी लियाकत अली, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, बीडीओ नारायण राम, सीओ नाजिया अफरोज, एमओ सुरेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ ज्योतिका तिग्गा, पूनम कुमारी, बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव, मुखिया सुभद्रा देवी, बिसनी देवी, सुशीला देवी, राजेंद्र मेहता, मंजू देवी, कौशल्या देवी, सिकंद्र साव, मेघलाल सिंह, सीता देवी, पुष्पा देवी, निधा वर्णवाल, ईश्वर साव, मनोज यादव, मीना देवी, द्वारिका साव, उर्मिला देवी, सुरेश यादव, किशुन यादव, विभूति सिंह, रघुनंदन यादव, अजय पंडित, अनिल यादव, दिलीप यादव, अजय कुमार, धीरज कुमार, विनायक सिंह, जीतेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें