12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : 33वीं जूनियर बालक फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व 16 वीं जूनियर बालिका फ्री स्टाइल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह गुरुवार को यहां हुआ. उद्घाटन से पूर्व विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने ध्वज के साथ बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना. वहीं […]

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : 33वीं जूनियर बालक फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व 16 वीं जूनियर बालिका फ्री स्टाइल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह गुरुवार को यहां हुआ.

उद्घाटन से पूर्व विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने ध्वज के साथ बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना. वहीं नटराज कला केंद्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांधा. इससे पहले प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह सांसद बृज भूषण शरण सिंह, महासचिव राज सिंह के अलावा झारखंड ओलम्पिक संघ के महासचिव एसएम हाशमी, भाजपा विधायक अमित कुमार यादव व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने ध्वजारोहण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई.

स्वागत भाषण झारखंड कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह कोडरमा उपायुक्त के रवि कुमार ने दिया. उन्होंने सफल आयोजन को लेकर सभी का धन्यवाद जताया. उन्होंने कहा कि सहयोग के बिना यह प्रतियोगिता करवाना संभव नहीं था. मंच संचालन झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव भोलेनाथ सिंह ने किया.

मार्च पास्ट ने खींचा आकर्षण : उद्घाटन से पूर्व देश भर के अलग-अलग राज्यों से आये खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. बैंड की धुन पर मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहा. मार्च में केरल, आंध्रप्रदेश, जम्मू-काश्मीर, त्रिपुरा, मनीपुर, हरियाणा, सेना, उत्तराखंड, मिजोरम, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, नागालैंड, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात, असम के खिलाड़ी शामिल थे.

कोडरमा को बनायें खेल सेंटर : एसएम हासमी : झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव सैयद मतलुम हासमी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है. उन्होंने कहा कि कोडरमा जैसी छोटी सी जगह में इस तरह का आयोजन इतना भव्य तरीके से होना अपने आप में एक उपलब्धि है. ऐसे में मेरा मानना है कि कोडरमा को खेल सेंटर बनाया जाये. इससे यहां के खिलाड़ी भी लाभांवित होंगे.

वंदे मातरम पर बेहतरीन प्रस्तुति : समारोह में नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी के नेतृत्व में बच्चों ने तीन कार्यक्रम पेश किये. वंदे मातरम गीत पर काजल, राखी, श्रुति भदानी, लक्ष्मी, सोनम, सोनी, विदिशा, श्रेया ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. वहीं क्लासिकल नृत्य प्रेरणा भदानी, मान्यता, अंजला, ऐलोरा, सुधिछा कन्धवे, सौम्या बडगवे, विशाखा भदानी, रिदिमा शर्मा ने पेश किया. वर्षा भदानी व शीतल कुमारी ने राजस्थानी नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी.

..और अध्यक्ष ने कहा, अनुशासन में रहें : मंच पर संबोधन के लिए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह आये तो पहले उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धियां गिनायीं, पर कुछ ही देर बाद उन्होंने सभी को अनुशासन में रहने की सख्त हिदायत भी दी. उन्होंने कहा, जानकारी मिली है कि खिलाड़ी अनुशासन में नहीं रहते. घर जैसी सुविधा नहीं मिल रही है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, पर कुश्ती जगत को दाग मत लगने देना.

इज्जत व सम्मान क्रिकेट से भी ज्यादा रेसलिंग में है. ऐसे में अगर जहां रहते हो, वहां बिजली नहीं है या पानी नहीं तो पंखा तोड़ मत देना. मैं साफ तौर पर कहा रहा हूं कि पंखा व टूटी को हाथ मत लगाना. फिर उन्होंने कुश्ती संघ के पदाधिकारियों की ओर देखते हुए कहा हमने कह दिया है अब नहीं तोड़ेंगे.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद : उद्घाटन समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव कुलदीप राणा, कामेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, बीएन प्रसाद, सदस्य सुरेश उपाध्याय, सुभाशिष राय, अरविंद कुमार सिंह, अनिल सिंह भी मौजूद थे. इनके अलावा अतिथियों में सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, जिंदल स्टील के एसके प्रसाद, बीएम प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष डॉ. नीरा यादव, नगर प्रसाद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद, उपाध्यक्ष अनवारूल हक के अलावा जयश्री द्विवेदी, श्यामसुदंर सिंघानिया, रमेश सिंह, सुरेश सिंह, वेदू साव मौजूद थे. वहीं अधिकारियों में एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी नौशाद आलम, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, डीईओ मोहन चांद मुकिम, डीएसई जितेंद्र कुमार सिन्हा, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, सीओ अतुल कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें