Advertisement
डॉक्टरों ने निष्पक्ष जांच के साथ मांगी सुरक्षा
कोडरमा बाजार : सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत दिनों नवजात की मौत के बाद हुए हंगामा व डॉक्टरों के खिलाफ लगाये गये आरोप को लेकर आइएमए व झासा का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी डाॅ एम तमिल वाणन व सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र महतो से मिला. इस दौरान डॉक्टरों ने सतगावां में हुए […]
कोडरमा बाजार : सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत दिनों नवजात की मौत के बाद हुए हंगामा व डॉक्टरों के खिलाफ लगाये गये आरोप को लेकर आइएमए व झासा का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी डाॅ एम तमिल वाणन व सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र महतो से मिला. इस दौरान डॉक्टरों ने सतगावां में हुए घटना की विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दी. साथ ही ये मांग रखी गयी कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में रह कर चिकित्सक व कर्मी मरीजों की सेवा हर दिन करते हैं.
ऐसी स्थिति में जब सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, तो इस तरह की घटना के बाद सभी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कहीं भी कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमंत चंद्रा व एएनएम बेबी कुमारी से घटना की जानकारी ली.
आइएमए व झासा के सदस्यों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में आइएमए के अध्यक्ष डॉ एसके झा, झासा के राज्य संयुक्त सचिव डॉ शरद कुमार, आइएमए के जिला सचिव डॉ सुजीत राज, झासा के जिला सचिव डॉ एबी प्रसाद के अलावा डॉ प्रवीण कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ आशीष चंद्र, डॉ संदेश गुप्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement