167 बंद समर्थकों को धारा 107 के तहत नोटिस
Advertisement
हाइअलर्ट जारी, प्रशासन चौकस एसपी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश
167 बंद समर्थकों को धारा 107 के तहत नोटिस कोडरमा बाजार : भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल के विरोध में संयुक्त विपक्षी दलों द्वारा पांच जुलाई को आहूत झारखंड बंद को लेकर जिले में हाइअलर्ट किया गया है. पुलिस अधीक्षक एम तामील वाणन ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में बंद के दौरान […]
कोडरमा बाजार : भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल के विरोध में संयुक्त विपक्षी दलों द्वारा पांच जुलाई को आहूत झारखंड बंद को लेकर जिले में हाइअलर्ट किया गया है. पुलिस अधीक्षक एम तामील वाणन ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में बंद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किये. वहीं दूसरी ओर डीसी-एसपी के संयुक्त निर्देश पर कोडरमा रेलवे स्टेशन, झुमरीतिलैया शहर, जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड मुख्यालयों और अन्य संदिग्ध इलाकों में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बैठक में एसपी के अलावा एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष सिंह, ओएसडी नरेश रजक, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. इधर, बंद को देखते हुए एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 167 संदिग्ध बंद समर्थकों पर 107 की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. इसमें तिलैया थाना के 24, कोडरमा थाना क्षेत्र के 22, डोमचांच के 43, सतगावां के 31, चंदवारा के 16 व जयनगर थाना क्षेत्र के 31 लोग शामिल हैं. एसडीओ ने बताया कि इनमें विपक्षी दलों के जिलाध्यक्ष समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं.
शांति भंग करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा : बैठक के बाद एसपी ने बताया कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है. इसमें पुलिस किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगी. मगर बंद के आड़ में किसी प्रकार की हिंसा, तोड़फोड़ या उपद्रव मचाने पर पुलिस दोषियों के साथ सख्ती से पेश आयेगी. किसी को नहीं छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि बंद को देखते हुए एहतियातन जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बंद की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करायी जायेगी, ताकि उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जा सके. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
जेवर तथा अन्य महत्वपूर्ण दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को एक-एक कैमरा दुकान के बाहर लगाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बंद के दौरान किसी भी सरकारी या निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने पर दोषी व्यक्ति के अलावा संबंधित दल को उसका मुआवजा देना होगा. उन्होंने बताया कि बंद के दौरान हिंसक घटना घटने या फिर तोड़फोड़ करने पर दोषियों पर न केवल प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर गुंडा रजिस्टर में भी नाम दर्ज किया जायेगा. इससे चिह्नित लोग चरित्र प्रमाण पत्र या पासपोर्ट बनाने में भी काफी परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि बंद को शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए मुख्यालय से भी 100 अतिरिक्त पुलिस बल मंगाये गये हैं. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए चिकित्सकों की टीम, अग्नि शमन वाहन और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.
सात जगहों पर बनाया गया अस्थायी जेल : बंद समर्थकों को रखने के लिए सात जगहों पर अस्थायी जेल बनाया गया है. एसपी ने बताया कि कोडरमा प्रखंड के झुमरीतिलैया स्थित श्रम कल्याण केंद्र, जिला मुख्यालय स्थित भारत माता मंडप के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक-एक अस्थायी जेल बनाया गया है, जहां बंद समर्थकों को रखा जायेगा. सभी अस्थायी जेल में पर्याप्त बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अस्थायी जेल के प्रभारी संबंधित क्षेत्र के बीडीओ रहेंगे. एसपी ने कहा कि बंद के दौरान नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये हैं. बंद के दौरान एंबुलेंस, स्कूल वैन, दमकल समेत अन्य जरूरी सेवाओं को यदि प्रभावित किया जाता है तो संबंधित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को आवश्यक पहल करते हुए उसे जाम को हटाने का निर्देश दिया गया है.
रेलवे स्टेशनों पर रहेगी भारी सुरक्षा व्यवस्था : इधर, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि बंद को देखते हुए एहतियातन कोडरमा रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में जिला बल और रेल सुरक्षा बल को लगाया गया है. कोडरमा स्टेशन पर चार दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात किया जायेगा, जबकि गझंडी, हिरोडीह, सरमाटांड़ व परसाबाद में एक-एक दंडाधिकारी के साथ बल उपलब्ध करवाया गया है. इसको लेकर जीआरपी व आरपीएफ से पत्राचार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement