कोडरमाः झुमरीतिलैया शहर में 10 वर्षीय आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार दिन के करीब डेढ़ बजे की है. पुलिस ने आरोपी संतोष भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्ची नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती है. जानकारी के अनुसार, बच्ची गुरुवार को स्कूल से निकलने के बाद दातुन बेचने शहर गयी थी. स्टेशन के पास संतोष भुइयां सारे दातुन खरीद लेने की बात कह उसे भेराइच बिल्डिंग के पास स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पीछे वाले हिस्से में ले गया. बच्ची के साथ एक छोटा बच्चा भी था, उसे वहीं छोड़ दिया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उसके कुछ पैसे भी छीन लिये. बाद में बच्ची किसी तरह झरनाकुंड स्थित अपने घर पहुंची. परिजनों को सारी बातें बतायी.