28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंतर विकास की ओर अग्रसर है देश

झुमरीतिलैया : जिला भाजपा द्वारा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिवतारा स्कूल ब्लॉक रोड में परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह व संचालन नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी ने किया. स्वागत भाषण कार्यक्रम के सह संयोजक डाॅ नरेश पंडित ने दिया. मौके पर […]

झुमरीतिलैया : जिला भाजपा द्वारा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिवतारा स्कूल ब्लॉक रोड में परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह व संचालन नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी ने किया. स्वागत भाषण कार्यक्रम के सह संयोजक डाॅ नरेश पंडित ने दिया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद डाॅ रवींद्र राय ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है.

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. धन-जन योजना व बीमा योजना का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है. देश निरंतर विकास की ओर अग्रतर है. लोग राजनीति से दूर रहते हैं, मगर राजनीति स्वयं लोगों से जुड़ जाती है. डॉक्टर, वकील, शिक्षक, व्यवसायी कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से राजनीति से जुड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यों का लोहा देश ही नहीं, विदेश भी मान रहा है. उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है. 2019 में भी देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपे. वहीं नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नगर पर्षद में चलायी जा रही योजनाओं को बताया.

उन्होंने कहा कि नगर पर्षद में पीएम आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी कई योजनाएं चलायी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा स्वीट्स के मालिक मुरारी कुमार बडगवे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सांसद डाॅ राय ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता पन्नालाल जोशी के घर भी पहुंचे. मौके पर अशोक आर्या, महिला जिलाध्यक्ष संगीता सिन्हा, विजय राम, नारायण सिंह, अर्जुन राणा, मदन मोहन गुप्ता, मानिक चंद सेठ, जूही दास गुप्ता, अनूप जोशी, सुनीति सेठ, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, रेखा भदानी, विक्रम सिंह परिमल, महेंद्र प्रसाद वर्मा, किशोर पंडित, शशि भूषण प्रसाद, डाॅ आरके दीपक, अज्जू सिंह, धीरज रजक, कोडरमा ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश सिंह, द्वारिका राणा, सुनील सिन्हा, भरत नारायण मेहता आदि मौजूद थे.

कोडरमा
कोलगरमा मामले में इंस्पेक्टर आनंद मोहन निलंबित
पहले कोडरमा थाना प्रभारी के पद से हटा कर भेजा गया था पुलिस लाइन
साइबर सेल की टीम कोडरमा में, चल रही जांच
समाहरणालय परिसर में धरना दे रहे लोगों को शांत कराने के दौरान जिप अध्यक्ष द्वारा दिये गये बयान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने व इस पर अमर्यादित टिप्पणी करने, जान मारने की धमकी देने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिप अध्यक्ष द्वारा बीते दिन नवलशाही थाना में दर्ज कराये गये मामले के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दिया है. बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय से विशेष तौर पर साइबर सेल की टीम को कोडरमा भेजा गया है.
साइबर सेल की टीम के साथ जिला की टेक्निकल टीम व पुलिस कर्मी दिन-रात सोशल मीडिया पर हुए टिप्पणी को लेकर साक्ष्य जुटाने में लगे हैं. यही नहीं जिन लोगों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी व भड़काऊ पोस्ट किये जाने की संभावना प्रतीत हो रही है या किया गया है उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए भी बुला रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आयी है.
सोशल मीडिया पर तेजी से हट रहे विवादित पोस्ट
कोलगरमा मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व जिप अध्यक्ष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आने के बाद केस दर्ज हुआ है तो अब ऐसे पोस्ट तेजी से डिलीट किये जा रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर पूछताछ करने का प्रयास किया है. कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उनके मोबाइल जब्त कर लिए गये हैं. बताया जाता है कि फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर किये गये पोस्ट जो डिलीट कर दिये गये हैं, उसे रिकवर करने के कार्य में साइबर सेल की टीम लगी है. कुछ मोबाइल को जांच के लिए रांची या कोलकाता भी भेजा जा रहा है. अगर साक्ष्य पाया गया तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी नहीं तो मोबाइल वापस कर दिया जायेगा.
हिंदू जागरण मंच ने की अमर्यादित टिप्पणी की निंदा
झुमरीतिलैया : कोलगरमा के मामले में हिंदू जागरण मंच जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के साथ खड़ा है. उक्त बात मंच के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि बीते दिनों कोलगरमा में जो कुछ भी हुआ है वह दोनों समुदाय के लिए निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अमन चैन को पसंद नहीं करने वाले लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने इस पूरे प्रकरण में जिप अध्यक्ष के प्रयासों को सराहा और कहा कि उनके द्वारा दिये गये बयान को कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को गुमराह करने का काम किया है. मनोज ने समाज को गुमराह करने व इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात सिन्हा उर्फ गुड्डू, प्रभारी अमरेश कुमार, युवा जिला अध्यक्ष सचितानंद गांधी आदि मौजूद थे.
एसपी ने की क्राइम मीटिंग बड़े मामलों का होगा रिव्यू
इधर, शनिवार की देर शाम एसपी एम तमिल वाणन ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में लंबित कांडों का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिछले एक माह में विभिन्न थानों में कुल 151 केस दर्ज हुए हैं, जबकि इसके विरुद्ध 120 मामले निष्पादित किये गये हैं. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष रूप से चौकसी रखने,
गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया. बैठक के बाबत एसपी ने बताया कि जिले के अंदर पहले से दर्ज बड़े मामलों का रिव्यू होगा. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता शंकर यादव हत्याकांड सहित ऐसे अन्य बड़े मामलों को रिव्यू किया जायेगा. मौके पर डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी आरके तिवारी, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान व अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें