जिम्स की वेबसाइट पर 26 अप्रैल तक अपलोड करना था क्रशर संचालण व भंडारण लाइसेंस से संबंधित कागजात
Advertisement
लाइसेंस नहीं किया अपलोड, अब मांगी मोहलत
जिम्स की वेबसाइट पर 26 अप्रैल तक अपलोड करना था क्रशर संचालण व भंडारण लाइसेंस से संबंधित कागजात कोडरमा : राज्य सरकार के नये निर्देश के अनुसार तय समय सीमा के अंदर झारखंड इंटीग्रेटेड मिनरल मैनेजमेंट सिस्टम (जिम्स) की वेबसाइट पर क्रशर संचालन व भंडारण से संबंधित लाइसेंस अधिकतर व्यवसायियों ने अपलोड नहीं किया. ऐसे […]
कोडरमा : राज्य सरकार के नये निर्देश के अनुसार तय समय सीमा के अंदर झारखंड इंटीग्रेटेड मिनरल मैनेजमेंट सिस्टम (जिम्स) की वेबसाइट पर क्रशर संचालन व भंडारण से संबंधित लाइसेंस अधिकतर व्यवसायियों ने अपलोड नहीं किया. ऐसे में करीब 60 से 65 क्रशर इकाइयों को विभाग की ओर से चालान निर्गत करना बंद कर दिया गया है. चालान निर्गत नहीं किये जाने से व्यवसायियों की परेशानी बढ़ गयी है. अब व्यवसायी लाइसेंस से संबंधित कागजात वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए मोहलत मांग रहे हैं. जिला खनन विभाग ने शनिवार को इस मुद्दे पर व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, पत्थर उद्योग संघ के पदाधिकारी व व्यवसायी मौजूद थे.
बैठक में एडीएमओ ने बताया कि सरकार ने 27 जनवरी 2018 को नया नियम लागू करते हुए यह निर्देश जारी किया था कि जिस भी व्यक्ति के पास क्रशर इकाई/भंडारण का लाइसेंस है और लाइसेंस की अवधि बची हुई है, तो इससे संबंधित कागजात जिम्स की वेबसाइट पर 26 अप्रैल तक अपलोड कर देना है. निर्देश के बाद जिले से करीब 45 क्रशर संचालकों ने अपने कागजात वेबसाइट पर अपलोड कर दिया, पर करीब 65 लोगों ने यह कार्य नहीं किया. ऐसे में नये नियमानुसार इन लोगों को विभागीय चालान निर्गत करने का कार्य बंद कर दिया गया है. बैठक में पहुंचे पत्थर उद्योग संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता व सचिव भीम साहू ने इस कार्य के लिए कुछ समय और देने की मांग रखी. बैठक में इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.
ज्ञात हो कि जिले में वर्तमान में करीब 110 क्रशर इकाइयों के पास लाइसेंस है, पर इनमें से आधे से अधिक को चालान निर्गत नहीं किये जाने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. अब व्यवसायी लाइसेंस का कागजात अपलोड करने का समय मांग रहे हैं. कोडरमा की तरह स्थिति अन्य जिलों में है. ऐसे में सरकार स्तर से इस पर कुछ निर्णय लिए जाने की उम्मीद सभी को है. बैठक में खनन विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, पत्थर उद्योग संघ के कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, शैलेंद्र मेहता, शिबू वर्णवाल, संतोष साव, संजय साव, सरयू यादव, शंभु यादव, मुन्ना पंडित, त्रिलोकी प्रसाद, किशोर मेहता, पवन मेहता, रामचंद्र मेहता आदि मौजूद थे.
वाहनों में जीपीएस लगाना व पानी का छिड़काव सुनिश्चित करें : पत्थर व क्रशर व्यवसायियों के साथ बैठक में एडीएमओ ने साफ कहा कि निर्देश के बावजूद कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने क्रशर इकाइयों के पास लगातार पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि खनिज परिवहन से संबंधित वाहनों में जीपीएस लगाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा खनन पट्टा के पास साफ अक्षरों में पट्टा से संबंधित जानकारी अंकित कर बोर्ड, साइन बोर्ड व पिलरिंग का निर्देश दिया गया है. बावजूद कुछ व्यवसायी इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. एडीएमओ ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement