22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप के जरिये पैसा उड़ाने वाला गिरफ्तार

तीन मोबाइल, पांच सिमकार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य सामान बरामद चंदवारा निवासी व्यक्ति के खाते से उड़ाये थे हजारों रुपये, मुख्य सरगना समेत अन्य फरार कोडरमा बाजार : पुलिस ने झांसा देकर भीम एप के जरिये बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह के एक सदस्य को गिरिडीह के बेंगाबाद से […]

तीन मोबाइल, पांच सिमकार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य सामान बरामद

चंदवारा निवासी व्यक्ति के खाते से उड़ाये थे हजारों रुपये, मुख्य सरगना समेत अन्य फरार
कोडरमा बाजार : पुलिस ने झांसा देकर भीम एप के जरिये बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह के एक सदस्य को गिरिडीह के बेंगाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी निर्मल मंडल (निवासी मोतीलेदा थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह) के पास से तीन मोबाइल, पांच अलग-अलग सिम कार्ड (एक वोडाफोन का पेटीएम रजिस्टर्ड सिम), आइसीआइसीआइ बैंक का डेबिट कार्ड, ल्यूमिनस कंपनी की बैटरी, माइक्रोटेक का इंवर्टर आदि बरामद किया गया है. गिरोह के मुख्य सरगना व अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई जारी है.
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक एम तामिल वाणन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि चंदवारा थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी छोटेलाल यादव की मोबाइल पर साइबर अपराधी ने फोन करके आधार कार्ड का ओटीपी नंबर पूछ कर बैंक खाते से 42 हजार 175 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली थी. इस संबंध में चंदवारा थाना कांड संख्या 23/18 दिनांक 1-4-2018 दर्ज किया गया था. मामले की जांच थाना प्रभारी सोनी प्रताप, सअनि शहनवाज खान, तकनीकी शाखा के कुणाल कुमार सिंह व अन्य कर रहे थे. जांच के दौरान जिस मोबाइल नंबर के पेटीएम अकाउंट में अवैध रूप से पैसा भेजा गया है, उसका पता किया गया.
इसके बाद 24 मई की रात मोतीलेदा बेंगाबाद में वहां के थाना प्रभारी पी सेन दास के सहयोग से छापामारी की गयी और आरोपी निर्मल मंडल को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि आम लोग किसी को भी अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर साझा न करें. पहचान पत्र की फोटो कॉपी किसी जगह देनी हो तो उसके नीचे किस कार्य से उसे दिया जा रहा है अंकित जरूर कर दें, ताकि उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सके.
ओटीपी पूछ कर पेटीएम वॉलेट में भेजा पैसा, फिर की खरीदारी
एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल में पहले से भीम एप डाउनलोड कर रखा है. खाताधारक से आधार कार्ड का ओटीपी नंबर पूछ कर उसने भीम एप के जरिये पैसे को पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर किया. अपराधी पैसे को किसी बैंक खाते में इसलिए नहीं भेजते, ताकि आसानी से पकड़ में नहीं आये. बाद में पेटीएम वॉलेट का पैसा किसी अन्य व्यक्ति को कम में बेच कर नकदी ले लेते थे. ठगी की रकम से आरोपी ने कई सामान की खरीदारी की है. इसमें एलइडी टीवी, मोटरसाइकिल व अन्य सामान शामिल है. इन सभी सामान को जब्त किया जायेगा. सामान खरीदारी करने वाले को भी चिह्नित किया गया है. उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.
25 सिम कार्ड के जरिये हजारों लोगों को बनाया है निशाना
एसपी ने बताया कि एक पूरा गिरोह लोगों को मोबाइल पर फोन कर कभी बैंक खाता बंद होने तो कभी एटीएम कार्ड बंद होने की बात कह कर खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी, आधार नंबर, ओटीपी आदि की मांग करता है. यह जानकारी उपभोक्ता द्वारा दिये जाने के बाद अपराधी बैंक खाता से ऑनलाइन खरीदारी कर लेते हैं. इस गिरोह ने अब तक दो से तीन हजार लोगों को अपना निशाना बनाया है और काफी रकम उड़ा लिया है. गिरोह द्वारा उपयोग में लाये गये करीब 25 मोबाइल सिम के बारे में जानकारी मिली है. ये सभी सिम कार्ड अलग-अलग नाम से निर्गत हैं. विस्तृत जांच के बाद और खुलासा हो सकता है. उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग थानों में साइबर क्राइम के आठ मामले दर्ज हैं. सभी मामलों की तहकीकात तेज कर दी गयी है.
मात्र चौथी क्लास तक पढ़ा है आरोपी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निर्मल मंडल मात्र चौथी कक्षा तक पढ़ा है. बावजूद इसके ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने व अन्य कार्य में एक्सपर्ट है. उन्होंने बताया कि आरोपी गिरिडीह के एक दवा दुकान में बतौर स्टाफ काम करता था. वहीं गिरोह का सरगना ऑनलाइन खरीदारी का सामान भी कई बार मंगाता था, जिसे निर्मल रिसीव कर उसकी जगह पहुंचाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें