कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के चाराडीह में शादी के दिन सुबह में ही दूल्हे के घायल अवस्था में कुआं से बरामद होने के मामले में अब नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल अवस्था में रांची के राज अस्पताल में इलाजरत युवक गणेश कुमार( पिता बासुदेव कुम्हार) ने पुलिस को दिये अपने बयान में हमला कर घायल करने का आरोप अपने ही चाचा-चाची व चचेरे भाइयों पर लगाया है. अपने बयान में गणेश का आरोप है कि शादी के दिन 11 मई को वह सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था.
इसी दौरान चाचा बालेश्वर पंडित, चाची टोन्यिा देवी, बड़ा बेटा सूरज पंडित, छोटा अनिल पंडित ने उसे घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने घातक हथियार से सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया. जब वह होश में आया तो खुद को कुएं में पाया. ऐसे में उसने कुएं में लगे लोहे के एंगल को पकड़ कर जान बचायी और शोर किया. इसके बाद लोग आये और उसे कुएं से बाहर निकाला गया. हालांकि, पूरे बयान में इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है इसका कारण नहीं बताया गया है. कोडरमा पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.