17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रशर ध्वस्त करने के विरोध में झाविमो का धरना 21

नेताओं ने कहा, भाजपा सरकार के शासन में क्रशर को किया जा रहा ध्वस्त कोडरमा : झाविमो की बैठक गुरुवार को ब्लॉक रोड स्थित साहू भवन में जिलाध्यक्ष वेदू साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हाल के दिनों में जिले में क्रशर इकाइयों को ध्वस्त करने का विरोध किया गया. साथ ही ढिबरा व्यवसाय […]

नेताओं ने कहा, भाजपा सरकार के शासन में क्रशर को किया जा रहा ध्वस्त

कोडरमा : झाविमो की बैठक गुरुवार को ब्लॉक रोड स्थित साहू भवन में जिलाध्यक्ष वेदू साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हाल के दिनों में जिले में क्रशर इकाइयों को ध्वस्त करने का विरोध किया गया. साथ ही ढिबरा व्यवसाय को ठप करने पर भी रोष जताया गया. इन बिंदुओं के साथ बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर 21 मई को जिला मुख्यालय में धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव खालीद खलील ने कहा कि रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है. आलम यह है कि भाजपा सरकार के कार्यकर्ता ही सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
हाल के दिनों में जिस प्रकार से क्रशर व पत्थर उद्योग को कानून पालन कराने के नाम पर झारखंड के हजारों गरीब मजदूरों का दो वक्त का निवाला छीना गया है, इसका माकूल जवाब आम जनमानस देगी. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है. खालिद ने कहा कि सरकार के पास कई विकल्प मौजूद हैं, जिससे पत्थर, क्रशर उद्योग को बढ़ावा देकर व्यवसायियों व मजदूरों के हितों की रक्षा की जा सकती है, लेकिन सरकार इस क्षेत्र को भी कारपोरेट के हाथों सौंपना चाहती है. केंद्रीय सचिव सह कोडरमा प्रभारी सुरेश साव ने कहा कि प्रदेश भर में बिजली, पानी की लचर व्यवस्था के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, लेकिन सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं होने के कारण बिजली-पानी की समस्या बढ़ रही है.
सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झाविमो प्रदर्शन करेगा.
केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि गरीब-किसान, मजदूर, पारा शिक्षक, बेरोजगार युवक सभी सरकार से खफा हैं. सरकार के पास कोई विजन नहीं है, जिसके कारण झारखंड में बिजली उत्पादन होने के बावजूद गांवों में बिजली नहीं है. शहरों में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष बेदू साव ने बताया कि 21 मई को जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुनील यादव, सरवर खान, सुखदेव यादव, नगर अध्यक्ष असद खान, सतीश मिर्धा, अंगलाल राम, सहदेव भदानी, मनोज यदुवंशी, कमलेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, राजा सिंह, इस्माइल उद्दीन, राजेंद्र पांडेय, प्रकाश मेहता, राजीव रंजन शुक्ला, जगदीश दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें