17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीट-पीट कर रात्रि प्रहरी की हत्या

माइका गली में प्राइवेट तौर पर नाइट गार्ड का काम करता था शंभु कोडरमा : तिलैया के झंडा चौक के पास स्थित माइका गली में प्राइवेट तौर पर रात्रि प्रहरी का काम करने वाले 35 वर्षीय शंभु सिंह (पिता नारायण सिंह, निवासी गम्बरबाद हिरोडीह जयनगर) की पिटाई रविवार की रात की गयी. इलाज के लिए […]

माइका गली में प्राइवेट तौर पर नाइट गार्ड का काम करता था शंभु

कोडरमा : तिलैया के झंडा चौक के पास स्थित माइका गली में प्राइवेट तौर पर रात्रि प्रहरी का काम करने वाले 35 वर्षीय शंभु सिंह (पिता नारायण सिंह, निवासी गम्बरबाद हिरोडीह जयनगर) की पिटाई रविवार की रात की गयी. इलाज के लिए रांची ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. शंभु सिंह के पिता नारायण सिंह के आवेदन पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है.

नारायण सिंह ने कहा है कि उनका पुत्र शंभु माइका गली में रात्रि प्रहरी का काम बीते आठ-दस साल से कर रहा था. बीती रात जब वह ड्यूटी पर था, तो दो लोग आये व मोटरसाइकिल पर उसे बैठा कर ले गये. उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की गयी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सुबह उन्हें सूचना मिली, तो उनका पुत्र निजी क्लिनिक में भरती था.

उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि मरने से पूर्व उनके पुत्र ने मारपीट करने का आरोप तिलैया बस्ती के तुलसी साव व आजाद मुहल्ला के राजू सिंह पर लगाया. इन्हीं दोनों ने उन्हें सूचना दी थी कि उनका पुत्र घायल है. उन्होंने दोनों पर हत्या का माला दर्ज कराया. इससे पूर्व परिजन शव लेकर थाने पहुंच गये. मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी नौशाद आलम व थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी भी पहुंचे. एएसपी ने मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

हादसे में तीन घायल : चंदवारा. बिरसोडीह चौराहे के निकट सोमवार को मोटरसाइकिल बीआर-10डी-1413 पलट जाने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में करामत मियां, खुर्शीद अंसारी व जहांगीर अली (सभी खेड़ोबर निवासी) शामिल हैं. घटना 4.30 बजे की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें