28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया डैम इलाके में दो अवैध आरा मिल ध्वस्त

डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने की छापेमारी संचालक हुए फरार, भारी मात्रा में लकड़ी जब्त कोडरमा : गझंडी वन प्रक्षेत्र के तिलैया डैम इलाके में अवैध तरीके से संचालित दो आरा मिलों पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने छापामारी की. इस दौरान इन आरा मिलों को जेसीबी मशीन से […]

डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने की छापेमारी

संचालक हुए फरार, भारी मात्रा में लकड़ी जब्त
कोडरमा : गझंडी वन प्रक्षेत्र के तिलैया डैम इलाके में अवैध तरीके से संचालित दो आरा मिलों पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने छापामारी की. इस दौरान इन आरा मिलों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया. साथ ही वहां से भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की गयी. छापेमारी की भनक मिलते ही अवैध आरा मिल के संचालक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि गझंडी वन प्रक्षेत्र के बाजपुर व छोटकी धमराय में अवैध तरीके से आरा मिल का संचालन हो रहा है.
ऐसे में वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने रेंज अफसर को छापेमारी का निर्देश दिया. डीएफओ के निर्देश पर गझंडी वन प्रक्षेत्र के रेंज अफसर शंकर महतो के नेतृत्व में टीम ने इन जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान बाजपुर में संचालित आरा मिल को जेसीबी से उखाड़ कर सभी सामान व लकड़ी जब्त किया गया. उक्त आरा मिल का संचालन भरत राणा व लक्ष्मण गिरि द्वारा किये जाने की बात सामने आयी है. वहीं छोटकी धमराय में संचालित आरा मिल के मशीन को भी उखाड़ा गया.
मौके पर भारी मात्रा में लकड़ी जब्त हुई. इस आरा मिल का संचालन सकलदेव यादव निवासी छोटकी धमराय द्वारा अवैध तरीके से किया जा रहा था. टीम ने दोनों जगहों पर करीब तीन ट्रैक्टर व एक पिकअप वैन में लकड़ी जब्त किया. छापामारी टीम में रेंज अफसर के अलावा तिलैया डैम ओपी पुलिस, कोडरमा, डोमचांच, गझंडी के फॉरेस्ट गार्ड व वन कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें