27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : दुनिया हुई दीवानी तेरे प्यार में कन्हैया…

झुमरीतिलैया : श्री श्याम बाबा पथ स्थित अधिवक्ता पन्ना लाल जोशी के निवास पर शनिवार की शाम श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का भव्य दरबार सजाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ हुई. इसके उपरांत गणेश वंदना के साथ […]

झुमरीतिलैया : श्री श्याम बाबा पथ स्थित अधिवक्ता पन्ना लाल जोशी के निवास पर शनिवार की शाम श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का भव्य दरबार सजाया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ हुई. इसके उपरांत गणेश वंदना के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम हुआ. भजन गायक बबलू सिंह ने आसरो बालाजी मन्ने थारो…, सुशील सिन्हा ने हमारे भोले बाबा को अनाड़ी मत जानो…, मनोज माथुर ने बजरंग बली हनुमान तेरे जग में डंका बाज रहो…, नवीन सिन्हा ने दुनिया हुई दीवानी तेरे प्यार में कन्हैया…, गिरधारी सोमानी ने मेरे सावरे सलोने कन्हैया…, राकेश सिंह राजपूत ने बाबा का लेके नाम करोगे जो भी काम…, सतेंद्र सिन्हा ने सालासर बजरंगी थान आनो… आदि भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झूमाया. वहीं हिंदी, भोजपुरी व राजस्थानी गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य कर समा बांधा. भजन संध्या कार्यक्रम का समापन रामधुन व भव्य आरती के साथ हुआ. इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष विमल मोदी, सचिव अरविंद चौधरी, विश्वनाथ भालोटिया, बजरंगी प्रसाद, दीपक दारूका, मनोज जोशी, अरुण जोशी, किशुन महतो, धर्मचंद्र जोशी, रितेश बालोटिया, सुशील दारूका, प्रर्लाद सिंह, विकास दारूका, नवीन जोशी, धीरज जोशी, पदम सरावगी, वेदांत भालोटिया, सरयू चंद्र शर्मा, नवनीत मोदी, उमेश लोहानी, राकेश बजाज, संतोष कुमार, अनिल अग्रवाल, प्रवीण जोशी, रिया वर्मा, खुशबू वर्णवाल, गौतम पांडेय, सतेंद्र सिंह, संतोष कुमार, मनोज माथुर, बबलू पाण्डेय, ज्योति पहाड़ी, राकेश कपसिमे, रामेश्वर मिश्र, मानस शर्मा, विकास कुमार, प्रीति जगनानी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें