24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां में पिस्टल व कारतूस बरामद

नक्सलियों द्वारा छपरी नदी के पास छिपा कर रखे जाने की आशंका सतगावां : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत राजाबार स्थित छपरी नदी के समीप गुरुवार को सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त सर्च अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. बरामद हथियारों में दो 303 का देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर […]

नक्सलियों द्वारा छपरी नदी के पास छिपा कर रखे जाने की आशंका

सतगावां : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत राजाबार स्थित छपरी नदी के समीप गुरुवार को सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त सर्च अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. बरामद हथियारों में दो 303 का देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर तथा पांच .303 का कारतूस, आठ 303 का कारतूस व 17 नाइन एमएम का कारतूस शामिल है. बरामद हथियार नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे जाने की आशंका है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अमरेश कुमार, एसआइ संजय कुमार शर्मा के अलावा सीआरपीएफ के दर्जनों जवान सुबह करीब 8:30 बजे छपरी नदी की ओर जंगल में सर्च अभियान में निकले थे.
इस दौरान एक संदिग्ध वस्तु पर नजर पड़ी. चौकीदार ब्रह्मदेव द्वारा लंबी लकड़ी से उसे हटाया गया तो उसमें देसी पिस्टल व कारतूस दिखा. ऐसे में हथियार को जब्त कर सीआरपीएफ कैंप राजाबर लाया गया. सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अमरेश कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान छपरी नदी किनारे प्लास्टिक में बंधी कोई चीज जमीन में गड़ी दिखी. प्लास्टिक का कुछ हिस्सा बाहर दिख रहा था, जिस पर संदेह हुआ. जांच में उसके अंदर से हथियार बरामद हुआ. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित गांवों में माओवादियों के हलचल की सूचना पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. यह हथियार संभवत: नक्सलियों ने काफी पहले छिपा कर रखा होगा. उन्होंने कहा कि अब गांव में नक्सलियों को पैर जमाने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर सीआरपीएफ व पुलिस की मदद करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें