सामाजिक संगठनों व गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक
Advertisement
पांच को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम होगा
सामाजिक संगठनों व गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक कोडरमा बाजार : राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति ध्रुव नारायण उपाध्याय भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे जिलावार मुहिम के तहत पांच मई को कोडरमा आयेंगे. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर बुधवार को व्यवहार न्यायालय स्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ […]
कोडरमा बाजार : राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति ध्रुव नारायण उपाध्याय भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे जिलावार मुहिम के तहत पांच मई को कोडरमा आयेंगे. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर बुधवार को व्यवहार न्यायालय स्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों व गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने की.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलावार मुहिम के तहत पांच मई को कोडरमा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम कोडरमा स्थ्ति बिरसा मुंडा सभागार में सुबह 11 बजे से होगा.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के संदर्भ में कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक मे उपस्थित सामाजिक संगठन के सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये.
प्रधान जिला जज ने सामाजिक संगठन के सदस्यों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुनील कुमार सिंह, जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह, जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव मोहन प्रसाद अम्बष्ठ, रोटरी क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा, सचिव अमित कुमार, गोशाला समिति के सुरेश जैन, वनबंधु परिषद के अध्यक्ष रामरतन महर्षि, लायंस क्लब के गजेंद्र राम, निशांत कुमार, अधिवक्ता जय प्रकाश नारायण, मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष धीरज जेाशी, अग्रवाल समाज के दीनदयाल केडिया, रेडक्रॉस सोसाइटी के सुरेश पिलानिया,समर्पण संस्था मे मुकेश कुमार यादव, मैरियम सोरेन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement