बिरहोर झोपड़ी में रहने को विवश, दिया गया बिजली व गैस कनेक्शन
Advertisement
खैराकला में ऑन द स्पाॅट योजनाओं का मिला लाभ
बिरहोर झोपड़ी में रहने को विवश, दिया गया बिजली व गैस कनेक्शन सतगावां : केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों के अवर सचिव उत्तम कुमार सोमवार को प्रखंड के कटैया पंचायत स्थित खैराकला पहुंचे. उनके साथ डीडीसी आलोक कुमार त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, एलडीएम सुधीर शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, अभिषेक आनंद आदि […]
सतगावां : केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों के अवर सचिव उत्तम कुमार सोमवार को प्रखंड के कटैया पंचायत स्थित खैराकला पहुंचे. उनके साथ डीडीसी आलोक कुमार त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, एलडीएम सुधीर शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, अभिषेक आनंद आदि मौजूद थे. अवर सचिव ने ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत चयनित खैरकला, गजहर (बिरहोर टोला), चुआपहरी का भ्रमण कर जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना व टीकाकरण आदि योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है
या नहीं इसकी जानकारी घर-घर जाकर ली. जिन लोगों के घरों में योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, उन्हें मौके पर लाभ दिया गया. इसके तहत बिजली कनेक्शन, बीमा लाभ, निःशुल्क गैस सिलिंडर आदि दिये गये. गजहर बिरहोर टोला के भ्रमण के दौरान पाया गया कि बिरहोरों के आवास की स्थिति जर्जर है, दीवार है, तो छत नहीं, किसी में दरवाजे खिड़की नहीं, जीर्ण शीर्ण अवस्था में व झोपड़ी में रहने को बिरहोर परिवार विवश है, जबकि सरकार द्वारा सभी घरों में बिजली, गैस सिलिंडर, बीमा, बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण आदि की सुविधाएं दी जा रही है. यहां पर पाया गया कि बिरहोरों को एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया.
साथ ही पेयजल का घोर संकट है. कुछ पढ़े-लिखे बिरहोर त्रिलोकी बिरहोर व सेविका पिंकी बिरहोरिन ने पदाधिकारियों से मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की मांग की. अवर सचिव ने लोगों को जागरूक होकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच न जाकर शौचालय का उपयोग करने आदि की सलाह दी. मौके पर एक दिवसीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया. लोगों को बताया गया कि आप मनरेगा के तहत मुर्गी फॉर्म, बकरी शेड, पशु शेड, समतलीकरण कार्य आदि योजनाओं का लाभ ले सकते है.
इधर, शाम में जनता दरबार सह संध्या चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी. मौके पर बीडीओ नारायण राम, सीओ मोजाहिद अंसारी, बीपीओ रविशंकर, डॉ चंद्रमोहन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, सीडीपीओ इंदु प्रभा खलको, मुखिया सुशीला देवी, पंसस मंजु देवी, पंचायत सेवक किशोर यादव, ब्रह्मदेव सिंह, अंचल निरीक्षक तलेवर राम, महेश किस्कू, रामदेव ओझा, विकास कुमार, धीरेंद्र कुमार, आशिक हुसैन, विनोद यादव, मिथिलेश कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement