Advertisement
समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही उद्देश्य : प्रधान जिला जज
साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता कोडरमा बाजार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को बिरसा मुंडा ऑडिटोरियम में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जबकि सैकड़ों लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ […]
साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता
कोडरमा बाजार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को बिरसा मुंडा ऑडिटोरियम में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जबकि सैकड़ों लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी व अन्य मौजूद थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मौके पर प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है, ताकि अधिक-से-अधिक जरूरतमंद लाभुकों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से ऑन-द-स्पॉट दिलाया जा सके.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग के कारण आज कई लाभुकों को बुनियादी सुविधाओं से संबंधित लाभ दिया जा रहा है.
वहीं डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम आदमी तक पहुंच सके, इसके लिए बिचौलियों से बचना होगा. जागरूक होकर हर आदमी को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेना होगा. अब लोगों को विधिक सेवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है.
जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकता है.
उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने की अपील की. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि यह शिविर एक ऐसी अनूठी व्यवस्था है, जिसके तहत एक छत के नीचे लोगों को सामाजिक, आर्थिक व न्यायिक सुविधाएं एक साथ मुहैया करायी जाती है, इसमें प्राधिकार की भूमिका सराहनीय है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को नि:शुल्क विधिक सहायता का लाभ मिल सके, इसके लिए प्राधिकार हमेशा कृत संकल्पित है.
धन्यवाद ज्ञापन एसीजेएम अजय कुमार श्रीवास्तव व संचालन न्यायालायकर्मी रंजीत कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर सीजेएम विशाल श्रीवास्तव, एसडीजेएम लूसी सोसेन तिग्गा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजीव कुमार सिंह, मिस पूजा, कमलेश बेहरा, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी प्रवीण कुमार गगराई, प्रभारी डीएसओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, श्रम अधीक्षक पंचम लोहरा, डीएसइ परबला खेश, डीपीआरओ सुनील सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक, डीएसडब्ल्यूओ ममता साह, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी, डीपीएम समरेश सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी, रिटेनर अधिवक्ता कुमार रोशन, रिमांड अधिवक्ता बचनदेव नाथ आर्य, पीएलवी सुभाष राणा, मीरा कुमारी, बालेश्वर राम, न्यायालय कर्मी राज कुमार राउत, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
एसपी ने कराया नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन : शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने समाज कल्याण विभाग की ओर से कई नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया.
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलंत चिकित्सा वाहन के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों का इलाज कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गयी. शिक्षा विभाग की ओर से दो अनाथ छात्राओं का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराया गया.
शिविर के माध्यम से 3221 लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति बंटी
इस शिविर के माध्यम से कुल 3221 लाभुकों के बीच तीन करोड़ 41 लाख 42 हजार 864 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. झारखंड राज्य जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जेएसएलपीएस) द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के 40 लाभुकों के बीच 40 लाख, महिला स्वावलंबन योजना के 899 लाभुकों के बीच एक करोड़ 72 लाख 15 हजार 850, सूअर पालन योजना के 279 लाभुकों के बीच 39 लाख छह हजार, बतख चूजा वितरण के 755 लाभुकों के बीच 11 लाख 55 हजार 150 व लेयर बर्ड चूजा के 25 लाभुकों के बीच दो लाख 48 हजार 625 रुपये के चेक का वितरण किया गया.
साथ ही प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन व उपकरण कुल 19 लाभुकों के बीच वितरित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभुकों को आवास की चाबी प्रदान की गयी.
इसके अलावा मनरेगा के तहत 20 लोगों को जॉब कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 20 लाभुकों को बंजर भूमि/राइस फैलो विकास योजना के तहत निजी तालाब का गहरीकरण व 10 लाभुकों के बीच वर्मी वेड का वितरण, मुख्यमंत्री लक्ष्मी योजना के 822 लाभुकों को छह हजार रुपये का एनएससी, 90 लाभुकों के बीच व्हील चेयर व श्रम विभाग की ओर से सैकड़ों लाभुकों के बीच सिलाई मशीन, साइकिल, औजार सहायता (कुली किट), साफ्टी किट, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति, मातृत्व प्रसुविधा एवं अंत्येष्टि सहायता योजना का लाभ प्रदान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement