Advertisement
नकल के आरोप में आठ परीक्षार्थी निष्कासित
सतगावां : झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सोमवार को प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में हुई. इसमें कुल 1609 में सें 1592 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. राज्य संपोषित प्लस उच्च विद्यालय बासोडीह में 635 में से 628 उपस्थित, सात अनुपस्थित, मकतब उर्दू विद्यालय शिवपुर में […]
सतगावां : झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सोमवार को प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में हुई. इसमें कुल 1609 में सें 1592 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. राज्य संपोषित प्लस उच्च विद्यालय बासोडीह में 635 में से 628 उपस्थित, सात अनुपस्थित, मकतब उर्दू विद्यालय शिवपुर में 716 में से 709 उपस्थित, सात अनुपस्थित, आदर्श मध्य विद्यालय कलीडीह में 258 में से 255 उपस्थित, तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.परीक्षा केंद्रों का जैक ऑब्जर्वर आरपी केसरी व कमलेश कुमार कमल ने निरीक्षण किया.
मकतब उर्दू विद्यालय शिवपुर व राज्य संपोषित प्लस उच्च विद्यालय बासोडीह में मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार के आरोप में आठ परीक्षार्थी पकड़े गये. मकतब उर्दू विद्यालय शिवपुर में रोल कोड 26002 रोल नं 35, 36, 182, 184, 0295 व राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में रोल कोड 26021 रोल नं. 17, 51, 52 को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इस वर्ष परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है.
ऐसे में चिट के साथ परीक्षा लिखे जाने पर जैक ऑब्जर्वर आरपी केसरी व कमलेश कुमार कमल के द्वारा राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह व मकतब उर्दू विद्यालय शिवपुर में आठ छात्र-छात्राएं को नकल करते पकड़ा गया. ऑब्जर्वर ने बताया कि सभी वीक्षकों को नकल रोकने के लिए निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement