20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लुटेरे गिरफ्तार

कोडरमा बाजार : झुमरीतिलैया शहर में छह मई की रात तीन अलग-अलग जगहों पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए कोडरमा पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के दो सदस्य विकास पांडेय (पिता मधेश्वर पांडेय बाढ़, जिला पटना) और संजीत राम (पिता जगदीश राम इंदरवा बस्ती) को पुलिस ने गिरफ्तार […]

कोडरमा बाजार : झुमरीतिलैया शहर में छह मई की रात तीन अलग-अलग जगहों पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए कोडरमा पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के दो सदस्य विकास पांडेय (पिता मधेश्वर पांडेय बाढ़, जिला पटना) और संजीत राम (पिता जगदीश राम इंदरवा बस्ती) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं छोटू पांडेय (विकास पांडेय का भाई) फरार है. पकड़े गये दोनों लोगों के पास से सात मोबाइल, लोहे का एक रॉड, एक बड़ा रेंच व कई चाजर्र बरामद हुआ है.

गुरुवार को प्रेस वार्ता कर एसपी संगीता कुमारी ने बताया कि एएसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित कर झुमरीतिलैया के इंदरवा छठ तालाब से दोनों को गिरफ्तार किया गया. उस वक्त दोनों एक अन्य घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. टीम में यातायात निरीक्षक केपी यादव, एसआइ अजरुन सिंह यादव, पैंथर जवान प्रेम व इम्तियाज शामिल थे. एसपी ने कहा कि फरार छोटू पांडेय को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि छह मई को शहर के तीन तीन अलग अलग क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने तीन लोगों की बुरी तरह पिटाई की थी.

इस घटना में बुरी तरह घायल पवन श्री स्टूडियो के मालिक पवन पांडेय फिलहाल रांची स्थित एक अस्पताल के आइसीयू में भरती हैं. अन्य दो लोगों का इलाज भी किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि शहरवासियों के सहयोग से मामले का शीघ्र खुलासा हो पाया. एसपी और एएसपी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामले होने पर शीघ्र ही पुलिस को जानकारी दें. ज्ञात हो कि विकास पांडेय पूर्व में झुमरीतिलैया रेलवे स्टेशन में पॉकेटमारी के मामले में वर्ष 2006 में जेल जा चुका है. संजीत राम भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि विकास पांडेय और फरार छोटू पांडेय अड्डी बंगला में एक किराये के मकान में रहते थे. विकास पांडेय और संजीत राम वाहन चलाने का काम करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें