12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की बैठक में की गयी हत्याकांड की निंदा

कोडरमा : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक अशोका होटल में सोमवार को जिला उपाध्यक्ष मनोज सहाय की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला संगठन पर्यवेक्षक रवि शंकर यादव ने किया. बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष स्व शंकर यादव की आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. कांग्रेस नेताओं ने श्री यादव […]

कोडरमा : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक अशोका होटल में सोमवार को जिला उपाध्यक्ष मनोज सहाय की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला संगठन पर्यवेक्षक रवि शंकर यादव ने किया. बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष स्व शंकर यादव की आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. कांग्रेस नेताओं ने श्री यादव की हत्या की कड़ी निंदा की.
बैठक में बम विस्फोट में घायल चालक धर्मेंद्र यादव के परिवार को कोडरमा कांग्रेस की ओर से उनकी आर्थिक सहायता के रूप में सम्मानजनक राशि देने का निर्णय लिया गया. बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गाजेडीह निवासी चालक धर्मेंद्र यादव की पत्नी को उनके घर जाकर राशि सौंपेगा. बैठक में पर्यवेक्षक रवि शंकर यादव ने शंकर यादव की हत्या के मुख्य आरोपी मुनेश यादव की गिरफ्तारी पर एसआइटी व सीआइडी टीम को धन्यवाद दिया. वहीं इस हत्याकांड का त्वरित उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित अन्य की गिरफ्तारी होने पर श्री यादव ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारियों व जिला पुलिस बल को धन्यवाद दिया.
वहीं जिला उपाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय कुमार सहित प्रदेश की तमाम पदाधिकारियों एवं जिले के तमाम कांग्रेसियों के साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर किये ये आंदोलन को तेज करने में अपनी भूमिका अदा करने को लेकर सभी का धन्यवाद दिया. वहीं श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, तुलसी मोदी, छोटेलाल सिंह, राजीव साव, रामलखन पासवान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी मामले को लेकर ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया.
मौके पर कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष फहिम खान, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष लीलावती मेहता, चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी, महिला जिलाध्यक्ष बेबी देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया महेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, राजेंद्र जायसवाल, रूपनारायण पांडेय, सीता वर्मा, राजेंद्र सिंह, मिस्वाउद्दीन, पवन कुमार यादव, सतगांवा जिप सदस्य भुवनेश्वर राम, उमेश साव, संजय सेठ, युवा नेता सइद नसीम, प्रदीप गुप्ता, उत्तम दास पाल, युवा उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, भागीरथ पासवान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष फैयाज केसर, नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम, सरोज मेहता, जागेश्वर रजक, अयूब सिद्दकी, रामप्रसाद यादव, महादेव यादव, अरविंद सेठ, सरोज मेहता, अनिल, नारायण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें