डोमचांच : सांसद आदर्श ग्राम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत ढाब वार्ड संख्या छह के ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि झारखंड में वन विभाग द्वारा सीमांकन कर पिलर के लिए जो गड्ढा खोदा जा रहा है, वह गलत तरीके से किया जा रहा है.
जिस जमीन पर पिलर का सीमांकन कर खुदाई का कार्य किया जा रहा है, वह जमीन रैयती व गैरमजरूआ है. उस जमीन को किसान सदियों से जोतते व उस पर खेती करते आ रहे है.
पुस्तों से उस जमीन का रसीद भी कटवा कर रह रहे हैं. सुरेंद्र प्रसाद यादव, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, कुलदीप यादव, संदीप यादव, बच्चू यादव, शंकर यादव, विनोद यादव, जागेश्वर यादव, सकलदेव यादव, नारायण विश्वकर्मा, सरयू विश्वकर्मा, नागेश्वर विश्वकर्मा, शत्रुधन विश्वकर्मा, राम प्रसाद यादव, दुर्गी यादव, धनेश्वर यादव, राजकुमार यादव, रमेश यादव, राजेंद्र यादव आदि ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री व उपायुक्त तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावे सांसद को भी ज्ञापन दिया गया है. मगर इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.