27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास करना मेरा लक्ष्य

जयनगर : प्रखंड के करियावां पंचायत अंतर्गत सुगाशाख में मंगलवार को विधायक प्रो जानकी यादव ने आहर जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसान हित में जो कदम उठाये है, वह पहले की सरकारें नहीं उठा सकी. यही कारण है कि किसान बदहाल है. मगर अब उन्हें […]

जयनगर : प्रखंड के करियावां पंचायत अंतर्गत सुगाशाख में मंगलवार को विधायक प्रो जानकी यादव ने आहर जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसान हित में जो कदम उठाये है, वह पहले की सरकारें नहीं उठा सकी. यही कारण है कि किसान बदहाल है.
मगर अब उन्हें बदहाली के दौर से बाहर निकालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. कहा कि जयनगर प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. मगर आजादी के बाद से झारखंड गठन के 14 वर्ष तक यहां के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के साथ अन्याय किया है.
कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है. हमने क्षेत्र की जनता के भलाई के लिए ही भाजपा का दामन थाम कर सरकार को मजबूत किया है और आज उसका फल बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिल रहा है.
विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल व खेती के लिए तालाब का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है और भी कई योजनाएं हैं, जो इस वर्ष धरातल पर उतारी जायेगी. उन्होंने कहा कि गोहाल में पॉलिटेक्निक कॉलेज, तिलैया नहर परियोजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम होना है. मौके पर पूर्व मुखिया बुलाकी यादव, प्रमुख जयप्रकाश राम, बीस सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, मुखिया करियावां बाला लखेंद्र पासवान, पंसस कपिल बढ़ई , कालीचरण यादव ,
बीससूत्री सदस्य राजकुमार सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश यादव, सुदीप यादव, दिनेश यादव, रंजीत यादव, कन्हैया यादव, महेंद्र सिंह, ब्रजभूषण साव, सहदेव यादव, ओमप्रकाश यादव, नारायण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, गाजो महतो, दिनेश यादव, नारायण यादव, कारू शर्मा, रामू यादव, रामचंद्र धोबी, भुनेश्वर यादव, राजकुमार यादव, केदार यादव, सुलेमान अंसारी, रामकिशुन यादव, सहदेव यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें