28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से अपने दायित्वों को निभायें

कोडरमा बाजार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा द्वारा व्यवहार न्यायालय कोडरमा परिसर में नवचयनित पारा लीगल वॉलेंटियर के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ. अंतिम दिन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने पारा लीगल वॉलेंटियर के बीच परिचय पत्र व पाठ्य सामग्री […]

कोडरमा बाजार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा द्वारा व्यवहार न्यायालय कोडरमा परिसर में नवचयनित पारा लीगल वॉलेंटियर के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ. अंतिम दिन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने पारा लीगल वॉलेंटियर के बीच परिचय पत्र व पाठ्य सामग्री का वितरण कर किया. मौके पर प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पारा लीगल वॉलेंटियर पूरी निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि उनके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंच सके.
उन्होंने सभी नवचयनित पारा लीगल वॉलेंटियर को बधाई देते हुए कहा कि वे इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाते हुए प्रशिक्षण के दौरान बतायी जाने वाली बातों को समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायें.
उन्होंने कहा कि पारा लीगल वॉलेंटियर का कार्य समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को जागरूक कर नि:शुल्क विधिक सहायता का लाभ दिलाना है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पारा लीगल वॉलेंटियर के कर्तव्यों का बोध कराते हुए कई महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह ने भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, संविधान की प्रस्तावना, नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता सहित अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. रिटेनर अधिवक्ता धीरज जोशी व कुमार रोशन ने विधिक सेवाओं एवं प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों तथा पारा लीगल वॉलेंटियर के दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने किया. कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह, जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह, सीजेएम विशाल श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सूर्य मणि त्रिपाठी, एसडीजे एम सह न्यायाधीश प्रभारी लूसी सोसेन तिग्गा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें