Advertisement
नवलशाही में छह क्रशर पर कार्रवाई, तीन ध्वस्त
एसडीओ, एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापामारी एक ट्रक व एक जेसीबी जब्त, तीन चालक हिरासत में मरकच्चो : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व एसपी शिवानी तिवारी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को नवलशाही थाना क्षेत्र के सिंहपुर मंडी में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से […]
एसडीओ, एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापामारी
एक ट्रक व एक जेसीबी जब्त, तीन चालक हिरासत में
मरकच्चो : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व एसपी शिवानी तिवारी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को नवलशाही थाना क्षेत्र के सिंहपुर मंडी में छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान अवैध रूप से संचालित छह क्रशरों पर कार्रवाई की गयी. यही नहीं टीम ने तीन क्रशर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. प्रशासन के इस तरह की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. छापामारी करने गई टीम ने एक ट्रक व एक जेसीबी को भी जब्त किया है.
मौके पर से तीन लोग हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार टीम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल शंकर कर रहे थे. इन्हीं के नेतृत्व में सिंहपुर क्रशर मंडी में अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित हिमांशु केडिया के दो क्रशर, कृष्णा साव, दिलीप साव, महावीर भोक्ता व अन्य के क्रशर को सील कर दिया गया. इनमें से तीन क्रशरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. अन्य क्रशर को सील करते हुए ध्वस्तकरने की कार्रवाई लोगों के विरोध के कारण नहीं हो सका. टीम ने मौके पर से गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया है.
साथ ही चालक सूर्यदेव यादव, सुजीत तुरी व अशोक मेहता को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी अभियान में माइनिंग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार महतो, डोमचांच थाना प्रभारी सुनील सिंह, नवलशाही थाना प्रभारी शिवबालक यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement